Bank Holiday: बाप रे! इस हफ्ते 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब-कब होगी छुट्टी?
अगर आप भी इस हफ्ते बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे दी गई हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays List 2025) चेक करके ही जाए। इस हफ्ते बैंकों में लंबी छुट्टी (Upcoming Bank Holidays) होने वाली है। आज सोमवार (Bank Holiday Today) के दिन भी इस शहर में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। चलिए आरबीआई की पूरी बैंक हॉलिडे लिस्ट देखते हैं।

नई दिल्ली। आज भी हमारे कई जरूरी काम बैंक में जाकर ही पूरे हो पाते हैं। अगर आप भी हाल फिलहाल में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं। जाने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि कहीं उस दिन आपके राज्य बैंक बंद (Today bank closed or not) तो नहीं?
आरबीआई (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List 2025) के अनुसार इस हफ्ते बैंक 5 दिन तक क्लोज रहने वाले हैं। हालांकि ये छुट्टी अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दिन है। इसके साथ ही इसमें बैंक की साप्ताहिक छुट्टी को शामिल किया गया है।
अब जानते हैं कि इस हफ्ते बैंक कहां-कहां बंद रहने वाले हैं।
Bank Holiday This Week: इस हफ्ते कब-कब रहेगी छुट्टी?
14 जुलाई- इस दिन मेघालय में बेहदीनखलम का उत्सव मनाया जाएगा। इस कारण मेघालय के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
16 जुलाई- इस दिन उत्तराखंड में हरेला उत्सव की वजह से सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
17 जुलाई- मेघालय में इस दिन यू तिरोत की पुण्यतिथि के कारण सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई- केर पूजा की वजह से इस दिन त्रिपुरा में सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
इसके अलावा देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक 20 जुलाई को बंद रहेंगे। क्योंकि इस दिन रविवार होने के कारण बैंक की साप्ताहिक छुट्टी रहने वाली है।
अगले हफ्ते बैंक कब रहेंगे क्लोज?
- 26 जुलाई- इस दिन महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
- 27 जुलाई- इस दिन रविवार, साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
- 28 जुलाई- इस दिन गंगटोक में दुक्रपा-त्शे-जी उत्सव की वजह से सिक्किम में बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, तो इसे ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग सर्विस की सहायता से कर सकते हैं। इसके साथ ही कैश निकालना या निकासी जैसे काम आप एटीएम के जरिए पूरा कर सकते हैं। एटीएम आज 24x7 खुले रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।