Bank Holiday August 2025: अगस्त में लगभग आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब-कब होगी छुट्टी?
आने वाले महीने अगस्त में कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अगस्त में लगभग आधा महीना बैंक बंद रह सकते हैं। हाला ...और पढ़ें

नई दिल्ली। अगले महीने यानी अगस्त में कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इनमें से कुछ दिन ऐसे हैं, जिनमें नेशनल हॉलिडे रखा गया है। इसका मतलब है कि पूरे देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक इस दिन क्लोज रहेंगे। अगस्त में लगभग आधे महीने बैंक बंद रहेंगे, ये छुट्टी अलग-अलग दिन अलग-अलग राज्य में दी गई है।
आइए अब फटाफट जान लेते हैं कि आने वाले महीने बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।
Bank Holiday: अगस्त में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?
3 अगस्त- केर पूजा के कारण इस दिन त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
8 अगस्त- इस दिन सिक्किम और ओडिशा में टेंडोंग लो रम फाट त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
9 अगस्त- इस दिन देश भर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। जिसकी वजह से मध्य भारत में लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहेंगे। इनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान इत्यादि शामिल हैं।
13 अगस्त- इस दिन मणिपुर में देशभक्त दिवस के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं।
15 अगस्त- इस दिन देश भर में स्वतंत्र दिवस के कारण नेशनल हॉलिडे है। इसकी वजह से सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी के कारण देश के लगभग सभी राज्य के प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।
16 अगस्त- वहीं पारसी नव वर्ष के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
26 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी के कारण कर्नाटक और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
27 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी की वजह से आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंक बंद रहने वाले हैं।
28 अगस्त- इस दिन नुआखाई की वजह से ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।