सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday Today: आज इन राज्यों के बैंकों में रहेगी छुट्टी, जानिए क्या है कारण

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:45 AM (IST)

    Bank Holiday Today आज 10 अप्रैल 2025 के दिन कुछ राज्यों के बैंक क्लोज रहने वाले हैं। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे पहले आरबीआई (RBI) द्वारा ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज गुरुवार के दिन कुछ राज्यों के बैंक क्लोज(Bank Closed Today) रहने वाले हैं। आरबीआई द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज कुछ बैंक बंद रहने वाले हैं। क्योंकि आज ही के दिन देश भर में महावीर जयंती मनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके कारण कुछ बैंक क्लोज रहने वाले हैं। वहीं कुछ राज्यों के बैंक खुले रहेंगे।

    आज क्यों है बैंकों की छुट्टी

    आज 10 अप्रैल 2025 के दिन देश भर में महावीर जयंती मनाई जा रही है। ये दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए आज का दिन जैन धर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है।

    यहीं कारण है कि कुछ राज्यों के बैंक भी आज क्लोज रहेंगे। इसके साथ ही कुछ बैंकों में सामान्य रूप से काम चलता रहेगा।

    किन राज्यों के बैंक रहेंगे क्लोज?

    इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आज महावीर जयंती के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में बैंक क्लोज रहने वाले हैं।

    किन राज्यों में बैंक खुले रहेंगे?- इन सभी राज्यों के अलावा बाकी सभी जगह के प्राइवेट और सरकारी बैंक सामान्य तौर पर काम करेंगे। इनमें असम, मिजोरम, कोहिमा, मेघालय, नागालैंड, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड और जम्मू इत्यादि शामिल किए गए हैं।

    अगर आप इन राज्यों में रहते हैं, तो आज के दिन एटीएम और मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़ा काम पूरा कर सकते हैं।

    अप्रैल में कब-कब क्लोज रहेंगे बैंक?

    • 14 अप्रैल को देश भर में अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इस दिन अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, मिजोरम,मेघालय और हिमाचल प्रदेश इत्यादि राज्यों के बैंक क्लोज रहेंगे।
    • इसके अलावा 14 अप्रैल को केरल में विशु, तमिलनाडु में नववर्ष, बंगाल में पोइला बोइशाख, असम में बिहू उत्सव मनाया जाएगा। जिसके कारण यहां भी बैंक बंद रहेंगे।
    • 15 अप्रैल के दिन बंगाल में बिहू नववर्ष मनाया जाएगा। जिसके कारण असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश राज्यों के निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
    • 21 अप्रैल को गरिया पूजा के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक क्लोज रहेंगे। इसके साथ ही 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सभी बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
    • इसके अलावा 30 अप्रैल को बसवा जयंती के दिन कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें:- लोन मिलने में हो रही है दिक्कत? इन 4 तरीकों से बढ़ाएं अपना सिबिल स्कोर

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें