Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday: दिसंबर में शनिवार और रविवार छोड़कर और 10 दिन बैंक रहेगा बंद, तुरंत निपटा लें अपना जरूरी काम

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 09:00 AM (IST)

    आरबीआई कैलेंडर के अनुसार दिसंबर में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की सामान्य छुट्टियों को छोड़कर इस महीने की 4 से 30 तारीख तक विभिन्न कारणों से कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं तो यह जानना जरूरी है कि किस शहर में किस दिन छुट्टी है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    इस महीने आगामी 4 तारीख से 30 तारीख तक कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर महीने में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के रेगुलर छुट्टियों के अलावा इस महीने आगामी 4 तारीख से 30 तारीख तक कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आगर आपको बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम करना है तो आपके लिए यह खबर जाननी जरूरी है कि किस दिन और किस शहर में बैंक की छुट्टीयां हैं। लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई पहले ही कैलेंडर जारी कर यह सूचित कर देता है कि किस दिन और किस शहर में किन कारणों से बैंक में कामकाज नहीं होगा।

    ये भी पढ़ें: Co-Branded Credit Card: सामान्य कार्ड के मुकाबले क्या-क्या मिलते हैं बेनिफिट्स; जानिए सबकुछ

    कहां और कब बैंक रहेंगे बंद?

    दिन शहर कारण
    4 दिसंबर पणजी सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व
    12 दिसंबर शिलांग पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा
    13 दिसंबर गंगटोक लोसूंग/नामसूंग
    14 दिसंबर गंगटोक लोसूंग/नामसूंग
    18 दिसंबर शिलांग यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
    19 दिसंबर पणजी गोवा लिबरेशन डे
    25 दिसंबर देश के सभी शहरों के बैंकों में छुट्टी क्रिसमस
    26 दिसंबर आइजोल, कोहिमा, शिलांग क्रिसमस समारोह
    27 दिसंबर कोहिमा क्रिसमस
    30 दिसंबर शिलांग यू किआंग नांगबाह

    ये भी पढ़ें: Stocks to Watch in Wedding Season: होटल, गहने, कपड़े से जुड़े इन स्टॉक पर रख सकते हैं नजर, हो सकता है अधिक मुनाफा