Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday Today: आज बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद, क्या आपके राज्य में भी है बैंकों की छुट्टी?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:46 AM (IST)

    अगर आप हाल-फिलहाल में बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो नीचे दी गई हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) जरूर देख लें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कब-कब आपके शहर में बैंक बंद (Bank Holiday) है। वहीं कब आपको बैंक जाने का प्लान बनाना चाहिए। आज भी देश के इस शहर में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।

    Hero Image
    आज इस राज्य के इलाकों में बैंक रहेंगे बंद

     नई दिल्ली। बैंक से जुड़े कई काम आज भी बैंक जाकर ही पूरे हो पाते हैं। अगर आपका भी हाल फिलहाल में बैंक जाने का प्लान बन रहा है, तो जारा सावधानी से बनाएं। जैसा ही हमने आपको पहले भी बताया था कि इस हफ्ते बैंक 5 दिनों तक बंद (Bank Holiday This Week) रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी देश के इस शहर में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद (Bank Holiday Today) रहने वाले हैं। हालांकि बैंकों में होने वाली 5 दिनों की छुट्टी अलग-अलग शहर में अलग-अलग दिन होने वाली है। चलिए जानते हैं क्या आज आपके शहर में बैंक बंद है?

    Bank Holiday: आज कहां बंद रहेंगे बैंक?

    आज उत्तराखंड में हरेला उत्सव मनाया जा रहा है। ये त्योहार उत्तराखंड के कुछ इलाकों में ही मनाया जाता है। हरेला उत्सव उत्तराखंड के कुमाऊं समुदाय द्वारा मनाया जाता है। ये सावान के महीने में आता है और वर्षा ऋतु के आगमन का प्रतीक है। हरेला उत्सव की वजह से आज यहां सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।

    इसके अलावा आने वाले दिनों देश के अलग-अलग राज्य में बैंकों की छुट्टी रखी गई है।

    आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार आने वाली छुट्टी कुछ इस प्रकार है-

    • 17 जुलाई- मेघालय में इस दिन यू तिरोत की पुण्यतिथि के कारण सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
    • 19 जुलाई- केर पूजा की वजह से इस दिन त्रिपुरा में सभी बैंक क्लोज रहेंगे।

    इसके अलावा देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक 20 जुलाई को बंद रहेंगे। क्योंकि इस दिन रविवार होने के कारण बैंक की साप्ताहिक छुट्टी रहने वाली है।

    अगले हफ्ते बैंक कब रहेंगे क्लोज?

    26 जुलाई- इस दिन महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं।

    27 जुलाई- इस दिन रविवार, साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक क्लोज रहने वाले हैं।

    28 जुलाई- इस दिन गंगटोक में दुक्रपा-त्शे-जी उत्सव की वजह से सिक्किम में बैंक क्लोज रहने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें:- मुबारक हो! देश के सबसे बड़े बैंक ने घटाई Home Loan की ब्याज दर, इतनी सस्ती हो जाएगी EMI