Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holidays in April 2021: अप्रैल में अलग-अलग जोन में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लीजिए अपने जरूरी काम

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 12:13 PM (IST)

    Bank Holiday April 2021 List अगर आपको अप्रैल में किसी काम से बैंक जाना है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट पर गौर करना जरूरी है क्योंकि कोविड-19 के इस काल में हम सभी को बेवजह बाहर निकलने से बचना चाहिए।

    Hero Image
    अगले महीने अलग-अलग जोन में बैंक कुल-मिलाकर 14 दिन बंद रहेंगे।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यह समय ऑनलाइन बैंकिंग या डिजिटल बैंकिंग लेनदेन का है। हम सभी अपने बैंक के मोबाइल ऐप या यूपीआई या फिर नेटबैंकिंग या थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप से महज कुछ सेकेंड में एक-दूसरे को रुपये ट्रांसफर कर देते हैं। इससे बैंकिंग लेनदेन काफी सहज हो गया है। हालांकि, इसके बावजूद अगर आपको लोन से जुड़ा कोई काम है, चेक जमा करना है या पासबुक अपडेट कराना है, बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट कराना है तो आपको बैंक के ब्रांच में जाने की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपको अप्रैल में किसी काम से बैंक जाना है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट पर गौर करना जरूरी है क्योंकि कोविड-19 के इस काल में हम सभी को बेवजह बाहर निकलने से बचना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अप्रैल में अलग-अलग जोन में बैंकों में कुल 14 दिन कामकाज नहीं होगा। इन 14 दिनों में चार रविवार और दो शनिवार शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि किसी भी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।  

    तारीख अवकाश की वजह जोन
    1 अप्रैल नए वित्त वर्ष का पहले दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोलकाता, जम्मू, लखनऊ, मंबई, नई दिल्ली, चेन्नई और देहरादून
    2 अप्रैल  गुड फ्राइडे एजल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम
    4 अप्रैल रविवार सभी जोन
    5 अप्रैल  बाबू जगजीवन राम की जयंती हैदराबाद जोन
     10 अप्रैल  महीने का दूसरा शनिवार सभी जोन
     11 अप्रैल  रविवार सभी जोन
     13 अप्रैल  गुड़ी पड़वा, तेलुगू नववर्ष, उगादडी, बैसाखी बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इम्फाल, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर
     14 अप्रैल अंबेडकर जयंती, तमिल नववर्ष, विशु, बिजु, चेराओबा, बिहू अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम
     15 अप्रैल हिमाचल डे, बंगाली नववर्ष, बोहाग बिहू, सरहूल अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता,रांची और शिमला
     16 अप्रैल  बोहाग बिहू गुवाहाटी
     18 अप्रैल  रविवार  सभी जोन
     21 अप्रैल रामनवमी, Garia Puja  अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला

     24 अप्रैल

    25 अप्रैल

     चौथा शनिवार 

     

    रविवार    

    सभी जोन

    सभी जोन