सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday: कल क्यों बंद रहेंगे बैंक, क्या आपका राज्य भी है इसमें शामिल?

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    कल यानी 5 जुलाई (bank holiday 5th July 2025) को पहला शनिवार है इस दिन सामान्य तौर पर बैंक खुले रहते हैं लेकिन कल बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। आइए जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bank Holiday: कल किन-किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

     नई दिल्ली। बैंकों की बैंक,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और सभी रविवार को रहती है। कल महीने का पहला शनिवार है। आमतौर पर शनिवार को बैंक खुले रहते हैं, लेकिन कल बैंकों (bank holiday 5th July 2025) की छुट्टी रहने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday tomorrow: कहां-कहां रहेगी बैंकों की छुट्टी?

    आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार कल यानी 5 जुलाई को देश में दो जगह बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें जम्मू और श्रीनगर को शामिल किया गया हैं। दरअसल कल हरगोबिंद जी का जन्मदिन है, ये सिख समुदायों के लिए बड़ा उत्सव है। यहीं कारण है कि कल जम्मू और श्रीनगर में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।

    Bank Holiday July 2025: जुलाई में कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

    • 14 जुलाई- इस दिन मेघालय में बेहदीनखलम का उत्सव मनाया जाएगा। इस कारण मेघालय के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
    • 16 जुलाई- इस दिन उत्तराखंड में हरेला उत्सव की वजह से सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
    • 17 जुलाई- मेघालय में इस दिन यू तिरोत की पुण्यतिथि के कारण सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
    • 19 जुलाई- केर पूजा की वजह से इस दिन त्रिपुरा में सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
    • 28 जुलाई- सिक्किम में इस दिन द्रुकपा त्से-जी. उत्सव मनाया जाएगा। इस कारण यहां बैंक बंद रहने वाले हैं।

    बैंक क्लोज होने पर कैसे निपटाएं काम?

    आज भी कई जरूरी काम के लिए हमें बैंक जाने की जरूरत होती है। लेकिन बैंक से जुड़े कुछ ऐसे काम भी है, जो घर बैठे ऑनलाइन आसानी से हो जाते हैं। आज आप बिना चेक दिए, किसी भी व्यक्ति को 1 लाख रुपये तक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

    आज हम चंद मिनटों में किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक से जुड़ी कई सर्विस उनकी वेबसाइट से ले सकते हैं। कैश के लिए आप घर के पास मौजूद एटीएम मशीन का उपयोग कर सकते हैं। मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजैक्शन तक मुफ्त है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें