Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bank Holiday 2025: मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब होगी छुट्टी; पूरा शेड्यूल

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 09:08 AM (IST)

    Bank Holiday 2025 March इस महीने यानी मार्च में बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं। वहीं होली के कारण भी अलग-अलग राज्यों में तीन दिन की छुट्टी रखी गई है। आज 14 मार्च को होली के कारण कई राज्यों के सरकारी और प्राइवेट बैंक क्लोज है। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम करना है तो आप मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं।

    Hero Image
    Bank Holiday: मार्च में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली । आज पूरे देश में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं। वहीं इस महीने कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। अगर होली के छुट्टियों के बीच आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसे आप मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पूरा किया जा सकता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday: मार्च में इतने दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक इस महीने देश के तमाम बैंक 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इन 14 दिनों में रविवार और शनिवार की छुट्टियों को शामिल किया गया है। नीचे दिए गए लिस्ट से आप बैंकों में होने वाली छुट्टियों के बारे में आसानी से समझ सकते हैं।

    • 16 मार्च- रविवार के कारण इस दिन सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।
    • 22 मार्च- चौथा शनिवार की वजह से इस दिन भी सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
    • 23 मार्च- रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
    • 27 मार्च- इस दिन जम्मू-कश्मीर में शब-ए-कद्र के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
    • 28 मार्च- इस दिन जम्मू कश्मीर में जुम्मा-तुल-विदा मनाया जा रहा है। इसलिए
    • यहां के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
    • 30 मार्च- इस दिन रविवार के कारण सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
    • 31 मार्च- ईद-उल फितर के कारण लगभग सभी राज्यों के बैंक बंद रहने वाले हैं।
    • हालांकि हिमाचल प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक खुले रहेंगे।

    इसके अलावा होली के दिन भी कल 13 मार्च को कई राज्यों के बैंक बंद रहें। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक 13, 14 और 15 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bank Holiday on Holi 2025: होली के कारण बैंकों में इतने दिन की होगी छुट्टी, चेक करें पूरी डिटेल

     होली के दिन ऐसे निपटाएं बैंक से जुड़ा काम

    अगर आपके राज्य में होली के कारण बैंक क्लोज है, तो भी आप बैंक से संबंधित कई काम निपटा सकते हैं।

    होली की वजह से आप कैश डिपॉजिट, चेक क्लियरेंस, बैंक में नया खाता खोलना, बैंक के जरिए किसी सरकारी स्कीम में जुड़ना इत्यादि काम नहीं कर पाएंगे.

    इसके अलावा आप यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं कैश निकालने के लिए अपने घर के पास स्थित किसी एटीएम सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यूपीआई के जरिए एक दिन में 20 ट्रांजेक्शन ही किया जा सकता है। इसके अलावा एक लाख रुपये तक ही ट्रांसफर करने की लिमिट रखी गई है।