सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेबिट कार्ड में मिलता है 5 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट कवर, लेकिन फायदा लेने के लिए पूरी करनी होती हैं ये शर्तें

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    Air Accident Insurance Cover देश के कई बड़े बैंक अलग-अलग कैटेगरी के डेबिट कार्ड्स पर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर ऑफर करते हैं। इनमें नॉन एयर एक्सी ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैंक डेबिट कार्ड्स पर पर्सनल एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर ऑफर करते हैं।

    नई दिल्ली। डेबिट कार्ड पर कई तरह के बेनेफिट मिलते हैं। इनमें रिवॉर्ड प्वाइंट्स से लेकर इंश्योरेंस कवर तक शामिल है। हालांकि, डेबिट कार्ड पर मिलने वाले सारे बेनेफिट्स से बहुत कम लोग वाकिफ हैं। क्या आप जानते हैं कुछ डेबिट कार्ड पर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। इनमें नॉन एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दोनों शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई से लेकर एचडीएफसी बैंक तक तमाम बड़े बैंक अपने डेबिट कार्ड पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर देते हैं। आइये आपको बताते हैं इन कार्ड्स और इन पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के बारे में...

    एक्सीडेंटल कवर के साथ डेबिट कार्ड्स

    SBI Gold (MasterCard/VISA) में 200000 रुपये का पर्सनल एक्सीडेंटल कवर- नॉन एयर मिलता है, जो सिर्फ बीमित व्यक्ति की मौत होने पर देय होता है। वहीं, पर्सनल एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी हवाई दुर्घटना में बीमाधारक की मृत्यु होने पर दिया जाता है। इसमे मिलने वाली रकम 4 लाख रुपये होती है। 

    -SBI Platinum (MasterCard/VISA) में यह इंश्योरेंस कवर क्रमशः 5 लाख और 10 लाख रुपये होता है।

    -SBI VISA Signature/MasterCard World Debit Card में पर्सनल एक्सीडेंटल और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर 10 लाख और 20 लाख रुपये मिलता है।

    -बैंक बाजार की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Kotak Bank भी Debit Card Insurance कवर ऑफर करता है। खास बात है कि इसमें एयर एक्सीडेंट कवर 5 करोड़ तक का होता है।

    इसके अलावा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य बैंक भी डेबिट कार्ड्स और बैंक अकाउंट पर इंश्योरेंस कवरेज ऑफर करते हैं।

    क्या होती हैं एयर एक्सीडेंट कवर की शर्तें?

    डेबिट कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस हालांकि कुछ शर्तों के साथ आता है। उदाहरण के लिए एसबीआई के डेबिड कार्ड पर एयर एक्सीडेंट कवर का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि टिकट की खरीद उस कार्ड से हुई हो। साथ ही कार्ड का इस्तेमाल भी तीन महीने में एक बार जरूर हुआ हो। अन्य बैंक भी अपनी ओर से इस तरह की शर्तें जोड़ते हैं।

    कैसे क्लेम करें इंश्योरेंस कवर

    डेबिट कार्ड पर मिलने वाले पर्सनल एक्सीडेंटल और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर से जुड़े क्लेम की प्रोसिजर बैंकों में अलग-अलग हो सकती है। हालांकि, सामान्य रूप से नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो किया जाता है। एक्सीडेंट का शिकार होने पर बैंक या कार्ड इश्युर को इसकी सूचना दें। इसके बाद वे क्लेम से जुड़ी प्रोसेस पर गाइड करते हैं।

    जरूरी डॉक्युमेंट्स: एक्सीडेंट की घटना और प्रकृति के आधार पर पुलिस रिपोर्ट या मेडिकल प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज़ देने की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा कराएं।

    क्लेम फ़ॉर्म भरें: बैंक, ग्राहक को एक क्लेम फॉर्म देता है, जिसे सही तरीके से भरकर बैंक में जमा कराना होता है।

    क्लेम फार्म जमा कराने के बाद बैंक आपके दावे की जांच करता है और पुष्टि होने के बाद इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करता है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें