Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balenzia ने बदली अपनी पहचान, अब SocksXpress से जाना जाएगा पॉपुलर सॉक्स ब्रांड

    Balenzia ब्रांड भारत का पॉपुलर सॉक्स ब्रांड है। अब इस ब्रांड वे अपना नाम बदल दिया है। जी हां अब से इस ब्रांड का नया नाम SocksXpress हो गया है। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए यह फैसला लिया है। SocksXpress के संस्थापक और निदेशक राहुल गुप्ता ने कहा कि ब्रांड का नया नाम कस्टमर से जुड़ पाएगा।

    By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 22 Nov 2024 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    Balenzia ने बदला नाम, अब SocksXpress है ब्रांड का नाम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Balenzia ब्रांड भारत का पॉपुलर सॉक्स ब्रांड है। अब इस ब्रांड वे अपना नाम बदल दिया है। जी हां, अब से इस ब्रांड का नया नाम SocksXpress हो गया है। कंपनी ने यह फैसला अपने कस्टमर से मॉर्डन रिलेशन बनाने के लिए लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट में Balenzia अपनी उच्च गुणवत्ता और शानदार डिजाइनों के सॉक्स के लिए जाना जाता है। ब्रांड का नाम बदल जाने के बाद से अब एक नया चैप्टर शुरू हो गया है।

    SocksXpress का उद्देश्य

    SocksXpress का उद्देश्य अपने कस्टमर को अनूठी शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। कंपनी ने फैशन के साथ युवाओं को ध्यान में रखते हुए यह नाम रखा है। यह नया नाम लाइफस्टाइल और खुद को सही ढंग से व्यक्त कर रहा है।

    हमारा पुराना नाम Balenzia हमारे पहले के सफर को दर्शाता था, लेकिन अब हमें ऐसा नाम चाहिए था जो हमारे ग्राहकों से जुड़ सके और हमारी पेशकश को सही तरीके से व्यक्त कर सके। उन्होंने आगे कहा, "SocksXpress! का नाम सीधा, यादगार और स्पष्ट है, जो यह दर्शाता है कि हम सॉक्स के बारे में हैं और इस श्रेणी में खुद को एक प्रमुख ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

    SocksXpress के संस्थापक और निदेशक, राहुल गुप्ता

    ग्लोबल मार्केट में रखेगा कदम

    SocksXpress केवल भारत बाजार में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बनाने का लक्ष्य रख रही है। कंपनी ने रिब्रांडिंग के साथ नए डिजाइन, ट्रेंडी पैटर्न्स के साथ नया कलेक्शन भी पेश किया। अब पैकेजिंग, सोशल मीडिया और वेबसाइट पर भी ब्रांड का नया रूप दिख रहा है।

    राहुल गुप्ता ने रिब्रांडिंग इवेंट में कहा कि "हमारी कोशिश है कि यह बदलाव हमारे पुराने ग्राहकों के लिए सहज हो और नए ग्राहकों को भी SocksXpress! से परिचित कराया जाए। यह बदलाव हमारे बनाए हुए समुदाय को सेलिब्रेट करता है और सभी को अपने अनोखे स्टाइल को अपनाने के लिए आमंत्रित करता है।"

    इस रिब्रांडिंग के बाद कंपनी का उद्देश्य सॉक्स कैटेगिरी में अपना प्रमुख नाम बनान है। इसके अलावा इसका उद्देश्य सॉक्स के माध्यम से कस्टमर को सेल्फ-एक्सप्रशन करवाना है।