Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज फिनसर्व ने बीमा में होने वाली धोखाधड़ी के बारे में उपभोक्‍ताओं को किया जागरुक, लॉन्च किया ये कैंपेन

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 12:03 PM (IST)

    2020 में शुरू किए गए अभियान के पहले वर्जन में ऑनलाइन कर्ज धोखाधड़ी के तौर-तरीकों पर प्रकाश डाला गया इसके बाद जीवन बीमा धोखाधड़ी के उदाहरण सामने आए। एजेंसी या एजेंट को अपने बीमा का प्रीमियम कभी भी नकद अदा नहीं करें।

    Hero Image
    Bajaj Finserv aware consumers about insurance frauds launches this campaign

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने अपने डिजिटल अभियान का एक और फेज 'सावधान रहें' सेफ रहें' नाम से लॉन्च किया है। वित्तीय सेवाओं में विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी के बारे में उपभोक्ताओं और आम जनता को जागरूक करने के लिए ये कैंपेन लॉन्च किया गया है। अपने तीसरे वर्जन में मुख्य नायक 'गुप्ता जी' एक बार फिर जिंगल के साथ लौट आए हैं, जिसमें गुप्ताजी उपभोक्ताओं को याद दिलाते हैं कि जब भी आम सामान्य बीमा से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों का सामना करना पड़ता है तो वे सावधान हो जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंगल के माध्यम से गुप्ताजी उपभोक्ताओं को केवल आधिकारिक वेबसाइटों से पॉलिसी की जानकारी सत्यापित करने के लिए कहते हैं, अविश्वसनीय बोनस/प्रोत्साहन और अज्ञात लोगों द्वारा दिए गए लाभ के चक्कर में न पड़ें और एजेंसी/एजेंट को सीधे नकद में बीमा प्रीमियम का भुगतान न करें। इसके अलावा खाली दावा प्रपत्रों पर हस्ताक्षर नहीं करना या किसी एजेंट को पॉलिसी फॉर्म भरने की अनुमति न दें। यह अभियान बजाज फिनसर्व लिमिटेड और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BAGIC) के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव है।

    बजाज फिनसर्व की 'सावधान रहें सेफ रहें', उपभोक्ताओं को कर्ज धोखाधड़ी, भुगतान धोखाधड़ी, बीमा धोखाधड़ी, OTP धोखाधड़ी, KYC धोखाधड़ी, फ़िशिंग, विशिंग आदि जैसे साइबर धोखाधड़ी करने के लिए धोखेबाजों द्वारा उपयोग की जाने वाली विभिन्न युक्तियों के बारे में शिक्षित करने के लिए एक जागरूकता पहल है। इससे पहले कंपनी पहले ही दो अलग-अलग फिल्मों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी और जीवन बीमा धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ा चुकी है। 2020 में शुरू किए गए अभियान के पहले वर्जन में ऑनलाइन कर्ज धोखाधड़ी के तौर-तरीकों पर प्रकाश डाला गया, इसके बाद जीवन बीमा धोखाधड़ी के उदाहरण सामने आए।

    इस कैंपेन में उपभोक्ताओं के याद रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उजागर किया गया है, जैसे कि -

    1. हमेशा केवल आधिकारिक वेबसाइट्स से ही पॉलिसी संबंधी जानकारी का सत्यापन करें।

    2. हमेशा कॉलर की सत्यता की जांच करें और कभी भी आकर्षक ऑफर्स के लिए अपनी पॉलिसी को न छोड़ें।

    3. कभी भी अनजान लोगों की ओर से दिए जाने वाले अविश्वसनीय बोनस, इंसेंटिव और दूसरे लाभ के बहकावे

    में नही आएं।

    4. एजेंसी या एजेंट को अपने बीमा का प्रीमियम कभी भी नकद अदा नहीं करें।

    5. कम प्रीमियम रेट के लालच में कभी नही पड़ें।

    6. बैंक क्लेम के फॉर्म पर कभी हस्ताक्षर नही करें, या एजेंट को पॉलिसी का फॉर्म भरने की इजाजत नही दें।

    7. कभी भी जल्दबाजी और बहुत ही कम समय के लिए दिए जाने वाले ऑफर के लालच में न पड़ें।