Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baal Aadhaar Card: पांच साल से छोटे बच्चों के लिए बनता है यह आधार कार्ड, जानिए क्या है प्रॉसेस

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 07:04 AM (IST)

    सबसे पहले आवेदक को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर Get AAdhaar में से Book an appointment पर क्लिक करना होगा। पेज खुलने के बाद आपको अपना राज्य जिले व आधार केंद्र का चयन कर अपना appointment बुक करना होगा।

    Hero Image
    Baal Aadhaar Card ( P C : File Photo )

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक अहम दस्तावेज है। जीवन में कई सारे काम बिना आधार कार्ड के पूरे नहीं हो पाते। पांच साल से छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनता है। यह नीले रंग का कार्ड होता है, जिसे Baal aadhaar card कहते हैं। बाल आधार कार्ड में बच्चे का बायोमेट्रिक या आयरिश स्केन नहीं किया जाता है, क्योंकि छोटे बच्चों में बायोमेट्रिक डेवलप नहीं होते हैं। इसकी जगह पर बच्चे के माता-पिता के दस्तावेज लगाए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बच्चे की उम्र 5 साल से ऊपर हो जाती है, तब यह कार्ड अवैध हो जाता है। कार्ड अवैध होने के बाद बच्चे को फिर से नया आधार कार्ड बनवाना होगा, जिसके लिए बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना होगा। बाल आधार कार्ड के लिए आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।

    बाल आधार कार्ड के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता व पिता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पते का प्रमाण और बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

    अपॉइंटमेंट लेने का प्रॉसेस

    सबसे पहले आवेदक को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर 'Get AAdhaar' में से 'Book an appointment' पर क्लिक करना होगा। पेज खुलने के बाद आपको अपना राज्य, जिले व आधार केंद्र का चयन कर अपना appointment बुक करना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर और ओटीपी दर्ज कर appointment की तारीख बुक करनी होगी।

    इस तरह करें आवेदन

    आपको अपने निकटतम आधार केंद्र में अपने और बच्चे के दस्तावेज लेकर जाने होंगे। यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपको बच्चे का नाम, माता-पिता का आधार नंबर और अन्य जानकारियां देनी होंगी। अब आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र व माता-पिता में से किसी एक का आधार नंबर केंद्र में जाकर देना होगा।

    बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं और बच्चे की फोटो दें। एसएमएस से आपको कंफर्मेशन आने के बाद 60 से 90 दिनों के भीतर आपको बच्चे का आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा। बता दें कि बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता।