Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card से 5 लाख रुपये तक कर लिया इलाज, क्या इसके बाद भी मिलेगा फायदा?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    बढ़ते मेडिकल खर्चों के चलते ये जरूरी है कि आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस हो। लेकिन देश का हर व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले सकता इसलिए सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड की शुरुआत की है। आयुष्मान कार्ड के जरिए जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाता है।

    Hero Image
    Ayushman Card से 5 लाख रुपये तक कर लिया इलाज, अब क्या होगा?

    नई दिल्ली। आयुष्मान कार्ड खासतौर पर जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू किया गया है। ऐसे लोग जो अपना हेल्थ इंश्योरेंस नहीं करा सकते। ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक रूप से जूझ रहे हो। उनकी मदद के लिए आयुष्मान कार्ड की शुरुआत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम सब जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त किया जा सकता है। अब सवाल ये आता है कि अगर 5 लाख रुपये राशि का पूरा उपयोग कर लिया गया है, तो क्या फिर से आप आयुष्मान कार्ड का इलाज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं?

    क्या फिर कर सकते हैं इस्तेमाल?

    सरकारी नियम के मुताबिक एक वित्त वर्ष में आप आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अगर आप इस कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको अगले वित्त वर्ष का इंतजार करना होगा। इसे उदाहरण से समझते हैं।

    मान लीजिए कोई व्यक्ति इस कार्ड का संपूर्ण उपयोग यानी 5 लाख रुपये मार्च 2026 से पहले उपयोग कर लेता है, तो ऐसे में वे इस कार्ड से 5 लाख रुपये फिर मार्च के बाद ही उपयोग कर सकता है। वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल के 31 मार्च को खत्म होता है।

    कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड?

    अगर आप आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।  

    स्टेप 1- सबसे पहले अपने घर के नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं।

    स्टेप 2- यहां आपको मौजूदा डेस्क ऑपरेटर से मिलकर अपनी पात्रता चेक करानी होगी। जाने से पहले अपने जरूरी डॉक्यूमेंट रख लें।

    स्टेप 3- पात्रता चेक होने के बाद आपके दस्तावेज वेरिफाई किए जाएंगे।

    स्टेप 4- आवेदन सबमिट होने के बाद, आप कुछ समय बाद कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    कौन नहीं बना सकता है आयुष्मान कार्ड?

    आयुष्मान कार्ड खास तौर गरीब लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इसलिए वे लोग जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं या जो लोग समय पर अपना टैक्स भरते हैं, वे इस कार्ड का फायदा नहीं ले पाएंगे।

    इसके साथ ही अगर आप ईएसआईसी (ESIS) का लाभ लेते हैं या आपकी सैलरी से पीएफ कटता है, तो भी आप योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

    इसके साथ ही अगर आपकी सरकारी नौकरी है या आर्थिक रूप से सक्षम है, तो भी आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।