Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, निवेशकों को होगा इतना मुनाफा

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 01:23 PM (IST)

    Axis Bank Latest FD Rates एक्सिस बैंक की ओर से ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इसके बाद आम जनता को 7.00 प्रतिशत तक की ब्याज दर मिलेगी। ये बढ़ोतरी आरबीआई के रेपो रेट में इजाफे के बाद की गई है।

    Hero Image
    Axis Bank hikes FD rates (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक एक्सिस बैंक की ओर से एफडी की ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। ये बढ़ोतरी दो करोड़ से कम की एफडी पर लागू की गई है। ब्याज दर में हुए इस इजाफे के बाद बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की एफडी पर 7.00 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर अब अधिकतम 7.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 दिसंबर,2022 से लागू हो चुकी हैं। बता दें, आरबीआई ने हाल में महंगाई को कम करने के लिए रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद से सभी निजी और सरकार बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं।

    एक्सिस बैंक में नई ब्याज दरें (Axis Bank Latest FD Rates)

    • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर
    • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों तक की एफडी पर 4.00 प्रतिशत की ब्याज दर
    • 60 दिनों से लेकर 6 महीने तक की एफडी पर 4.50 प्रतिशत की ब्याज दर
    • 6 महीने से लेकर 9 महीने तक की एफडी पर 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर
    • 9 महीने से लेकर एक साल तक की एफडी पर 6.00 प्रतिशत की ब्याज दर
    • एक साल से अधिक और दो साल तक की एफडी पर 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर
    • दो साल से अधिक और 10 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत की ब्याज दर

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी की नई ब्याज दरें

    • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर
    • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों तक की एफडी पर 4.00 प्रतिशत की ब्याज दर
    • 60 दिनों से लेकर 6 महीने तक की एफडी पर 4.50 प्रतिशत की ब्याज दर
    • 6 महीने से लेकर 9 महीने तक की एफडी पर 6.00 प्रतिशत की ब्याज दर
    • 9 महीने से लेकर एक साल तक की एफडी पर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर
    • एक साल से अधिक और दो साल तक की एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर
    • दो साल से अधिक और 10 साल की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर

    ये भी पढ़ें-

    Petrol Diesel Price: 2021 से केवल दो प्रतिशत बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कुछ राज्य वसूल रहे हैं अधिक टैक्स

    Reliance ने लॉन्च किया अपना एफएमसीजी ब्रांड, गुजरात में शुरू हुआ 'इंडिपेंडेंस' का पहला आउटलेट

     

    comedy show banner
    comedy show banner