Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Financial Year Mistakes: पैसा बनाना है तो इन गलतियों से करें तौबा, बनेंगे स्मार्ट निवेशक, होगी जबरदस्त बचत

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 12:26 PM (IST)

    Financial Year Investment Mistakes वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही निवेश और बचत को लेकर कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लेना जरूरी है। ये बाद में आपको एक स्मार्ट निवेशक तो बनाते ही हैं। साथ ही बचत में भी मदद करते हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Avoid These Financial Year Money Mistakes To Get Maximum Savings Benefits

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अक्सर हम साल की शुरुआत से ही वित्तीय योजनाओं को लेकर सचेत नहीं रहते हैं और कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से बाद में जाकर हमें काफी नुकसान उठाना पड़ता है और पछताना पड़ता है। इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शुरुआत से जानकारी रखने पर साल के अंत तक आते-आते होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. शुरुआत से करें सेविंग की तैयारी

    पैसों से जुड़ी पहली गलती है कि लोग साल के शुरू होने के साथ ही फंड या सेविंग के बारे में नहीं सोचते हैं। एक व्यवस्थित तरीके से की गई सेविंग आपातकालीन स्थिति में पैसों से जुड़े समस्या को दूर कर सकती है। इमरजेंसी फंड इतना होना चाहिए कि अगर आय के सभी स्रोत बंद भी हो जाएं तो भी कम से कम छह महीने के लिए यह फंड आपका और आपके परिवार का खर्च उठा सके। इसलिए, साल के पहले दिन से इस फंड के लिए बचत करना शुरू कर दें।

    2. बीमा को निवेश योजनाओं में रखें

    बीमा योजनाएं सिर्फ इमरजेंसी में वित्तीय सहायता ही प्रदान नहीं करती है, बल्कि यह सबसे अच्छी बचत योजनाओं में से एक है। लगातार बढ़ती महंगाई के साथ, चिकित्सा और अचानक आए अस्पताल के खर्चों को एक जीवन बीमा अच्छे से कवर करता है। साथ ही, आयकर अधिनियम द्वारा धारा 80C के तहत इसमें कर कटौती का भी लाभ भी मिलता है। इसलिए, बीमा में शुरुआत से ही निवेश करें।

    3. शुरुआत में टैक्स प्लानिंग जरूरी

    अगर आप ऐसे करदाता हैं जो अंतिम समय में टैक्स के बारे में सोचते हैं और कर कटौती के लिए अलग-अलग उपायों का सहारा लेते हैं तो आपको बता दें कि साल की शुरुआत में टैक्स प्लानिंग करने से आप न सिर्फ लाखों रुपये बचा पाएंगे, बल्कि इससे अंतिम समय में आपको किसी मानसिक तनाव का सामना भी नहीं करना होगा। आपकी कुल आय को ध्यान में रखते हुए वैसे निवेश की योजनाएं बनाए, जो कई तरह के कर मुक्त लाभ देते हो।

    4. समय पर करें EMI और क्रेडिट कार्ड बकाया का भुगतान

    EMI, क्रेडिट कार्ड भुगतान, फिनटेक लेंडर से शॉर्ट-टर्म पे-डे लोन जैसे सभी उधार का का भुगतान समय पर करना बहर जरूरी है। यह न सिर्फ आपके क्रेडिट स्कोर को सही रखता है, बल्कि जरूरत के समय आसानी से लोन लेने में भी मदद करता है। ज्यादातर लोग इस बात को नजर अंदाज कर देते हैं और भुगतान के ट्रैक रिकॉर्ड को सही नहीं रखते, जिससे बाद में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, इस बार शुरुआत से ही अपने क्रेडिट भुगतान रिकॉर्ड को दुरुस्त रखें।

    5. प्लानिंग के साथ करें रिटायरमेंट प्लान

    बहुत बार ऐसा होता है कि हम बिना किसी जांच-परख के या किसी एजेंट की बातों में आकर अपने रिटायरमेंट प्लान के लिए सेविंग्स करना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह बिल्कुल सही तरीका नहीं है। मुद्रास्फीति समय के साथ पैसे की क्रय शक्ति को कम करती है। इसलिए, यह जरूरी है कि सेवानिवृत्ति की योजना बनाने से पहले इस बात का ख्याल जरूर रख लें कि ये भविष्य में आपके खर्चों को कवर कर सके। सामान्य तौर पर अभी की मुद्रास्फीति दर को ध्यान में रखते हुए इसमें 15 से 20 फीसद की बढ़त दर के साथ निवेश करना सही माना गया है।