Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 10 वित्तीय कामों के लिए नहीं जाना होगा बैंक, ATM से हो जाएगा ये सारा काम

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 11:40 AM (IST)

    ATM Transaction आज के समय में हम सभी के पास एटीएम कार्ड होता है। इस कार्ड को डेबिट कार्ड भी कहा जाता है। हम अक्सर कुछ वित्तीय कामों के लिए बैंक जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप कई वित्तीय ट्रांजेक्शन एटीएम के जरिये भी कर सकते हैं? आइए इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि आप एटीएम के द्वारा कौन-से वित्तीय काम कर सकते हैं? (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    इन 10 वित्तीय कामों के लिए नहीं जाना होगा बैंक

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ATM का इस्तेमाल तो आप जरूरी करते होंगे। चाहे वो बैंक से पैसे निकालने हो या फिर कहीं शॉपिंग करते समय या ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। इससे एक बात तो साफ है कि ये हमारे लिए एक जरुरी चीज है। इतना ही नहीं क्या आप जानते हैं कि हम इसका इस्तेमाल नॉन बैंकिंग के कार्यो के लिए भी करते हैं। आइये जानते हैं पैसे निकालने के अलावा एटीएम का इस्तेमाल किसमें किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम से कैश निकालने के अलावा, कई ऐसे गैर-वित्तीय लेनदेन किए जा सकते हैं। यही कारण है कि कस्टमर्स की संख्या कम होने के बावजूद कई बैंक अभी भी एटीएम शाखाएं खोल रहे हैं। इसके बारे में जानने से पहले हमें एटीएम के बारे में जानना होगा।

    ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) एक कम्प्यूटरीकृत मशीन है, जो बैंक कस्टमर्स को बैंक शाखा में आए बिना अपने अकाउंट को एक्सेस करने, पैसे निकालने और अन्य फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देती है।

    पैसे निकालने में कैसे होता है इस्तेमाल

    इसका इस्तेमाल बहुत आसान आपको अपना एटीएम पिन दर्ज करने से पहले दिए गए स्लॉट में अपना कार्ड डालना होगा। इसके बाद, आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी लेनदेन करने के लिए ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।

    बैलेंस चेक करने और मिनी-स्टेटमेंट के लिए

    अपने खाते की बचे पैसे की जानकारी और अपने खाते पर पिछले कुछ ट्रांजैक्शन के एक मिनी-स्टेटमेंट के लिए आप अपने एटीएम का उपयोग कर सकते है करें। मिनी-स्टेटमेंट आपको आपके खाते में पिछले 10 लेनदेन की जानकारी देता है।

    कार्ड से कार्ड ट्रांसफर

    SBI की वेबसाइट के मुताबिक एक SBI डेबिट कार्ड से दूसरे में तुरंत पैसे भेजें। इस निःशुल्क और आसान सेवा का उपयोग करके, आप अपने प्रियजनों को प्रति 0/- तक तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं। इस लेनदेन की संख्या की कोई सीमा नहीं है। C2C और कार्ड टू अकाउंट सुविधा में प्रतिदिन 40,000/- रुपये की सीमा सामान्य होगी। इसके लिए आपको अपना एसबीआई डेबिट कार्ड, पिन और लाभार्थी का डेबिट कार्ड नंबर देना होगा।

     क्रेडिट कार्ड से भुगतान (VISA)

    किसी भी वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए इस सेवा का उपयोग करें। अपने क्रेडिट कार्ड बिल का कागज रहित भुगतान करें।

    खातों के बीच धनराशि ट्रांसफर करें

    आप अकाउंट के बीच धनराशि ट्रांसफर कर सकते हैं। एक कार्ड से अधिकतम 16 खाते (बचत/चालू) लिंक किये जा सकते हैं।

    लाइफ इंश्योरेंस पेमेंट

    किसी भी बैंक एटीएम का उपयोग करके अपने जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान करें। LIC, HDFC लाइफ और SBI लाइफ जैसे बीमाकर्ताओं ने एटीएम के माध्यम से प्रीमियम भुगतान की सुविधा के लिए बैंकों के साथ समझौता किया है। आपको बस अपना पॉलिसी नंबर अपने पास रखना है।

    चेक बुक रिक्वेस्ट करें

    किसी शाखा में गए बिना या कोई लेन-देन शीट्स भरे बिना अपनी चेक बुक ऑर्डर करें। शाखा में अपना रजिस्टर्ड एड्रेस बदलना याद रखें , क्योंकि चेक बुक फाइल में दिए गए पते पर डिलीवरी की जाएगी।

    एटीएम पर डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन

    HDFC बैंक के ग्राहकों के अनुसार डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (डीसीसी) एक विदेशी को एटीएम पर सटीक राशि देखने में मदद करता है जो विदेश में उसके बैंक खाते से डेबिट किया जाएगा।

     बिल भुगतान

    अपने यूटिलिटी बिलों का भुगतान करने के लिए एटीएम का उपयोग करें। बैंगलोर/हुबली/चामुंडेश्वरी विद्युत आपूर्ति कंपनी, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड। भुगतान करने से पहले आपको बिलर को बैंक की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा।

    मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

    मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें और अपने मोबाइल के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करें। अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन को रजिस्टर्ड या अनरजिस्टर्ड करें।

    पिन चेंज

    कोई भी एटीएम लोकेशन पर पिन बदल सकता है। नियमित अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलने के लिए इस सेवा का उपयोग करें।