Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATF Price Hike: एटीएफ की कीमतों में जबरदस्त बढ़त, क्या महंगा हो जाएगा हवाई सफर?

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 09:04 AM (IST)

    IOC ATF Rate 1 सितंबर 2023 को एलपीजी सिलेंडर समेत एटीएफ की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि हर महीने के पहले दिन इनकी कीमतों को रिवाइज किया जाता है। फेस्टिव सीजन से पहले एटीएफ की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में सवाल है कि क्या इसकी वजह से एयरलाइन की टिकट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी? (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    ATF Price Hike: एटीएफ की कीमतों में जबरदस्त बढ़त

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ATF Price Hike Today: नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सितंबर महीने की शुरुआत में एटीएफ की कीमतों में भी बढ़त हुई है। फेस्टिव सीजन से पहले एव‍िएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों के बढ़ जाने की वजह से इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में हवाई सउर भी महंगा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की तंक कंपनियों की जानकारी के अनुसार 1 सितंबर 2023 में एटीएफ की कीमतों में 13,911 रुपये किलोलीटर बढ़ गया है। पिछले महीने अगस्त में इनकी कीमतों में 7,728 रुपये बढ़ाया गया है।

    महानगर में एटीएफ की की कीमत

    • राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 112419.33 प्रत‍ि क‍िलोलीटर है।
    • कोलकता में एटीएफ की कीमत 121063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर
    • मुंबई में एटीएफ की कीमत 105222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर है।
    • चेन्नई में एटीएफ की कीमत 116581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर है।

    अगस्त में भी बढ़ी थी कीमत

    पिछले महीने 1 अगस्त को एटीएफ (ATF) की कीमतों में इजाफा हो गया है। अगस्त में दिल्ली में एटीएफ की कीमत 98,508.26 रुपये प्रत‍ि किलोलीटर थी। वहीं, कोलकाता में 1,07,383.08 रुपये प्रत‍िलीटर, मुंबई में 92,124.13 रुपये प्रत‍ि लीटर और चेन्‍नई में 1,02,391.64 रुपये प्रत‍ि लीटर थी।

    घरेलू सिलेंडर हुआ सस्ता

    देश में एलपीजी सिलेंडर के साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। सरकार ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थी के लिए सिलेंडर की कीमतों को 200 रुपये की कटौती हुई है। वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती हुई है। अब राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर 1,522 रुपये में मिल रहा है।