Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATF Price: जेट फ्यूल का प्राइस हुआ कम, सस्ती हो जाएगी फ्लाइट की टिकट?

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 03:37 PM (IST)

    ATF Latest Price हर महीने की पहली तारीख को देश में सिलेंडर और एचीएफ की कीमत रिवाइज की जाती है। आज देशभर में एटीएफ की कीमतों में 4 फीसदी की कटौती हुई है वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपये कम हुए हैं। एटीएफ की कीमतों में कटौती के बाद देशभर में उम्मीद की जा रही है कि फ्लाइट की टिकट भी सस्ती हो सकती है।

    Hero Image
    जेट फ्यूल का प्राइस हुआ कम (जागरण फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। जेट ईंधन और सिलेंडर की कीमतों को महीने की पहली तारीख पर अपडेट किया जाता है। आज यानी 1 जनवरी 2024 को भी इनकी कीमतों में रिवाइज किया गया। आपको बता दें कि लगातार तीन महीने से एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने आज भी एटीएफ की कीमतों में 4 प्रतिशत की। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क के अनुरूप वाणिज्यिक रसोई गैस (एलपीजी) की दरों में 1.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर में कम किये गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि,घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है। देश में इनकी दाम स्थिर है। आपको बता दें कि घरेलू एलपीजी की कीमत 903 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है।

    अब इतना है एटीएफ की कीमत

    एटीएफ की कीमतों में कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन की कीमत 4,162.5 रुपये या 3.9 प्रतिशत की कटौती के साथ 101,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई। जेट ईंधन की कीमतों में यह लगातार तीसरी बार कटौती है। नवंबर में एटीएफ की कीमत में लगभग 6 प्रतिशत (6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर) और दिसंबर में 5,189.25 रुपये या 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई थी।

    जेट ईंधन की कीमत एयरलाइन की परिचालन लागत का 40 प्रतिशत होता है। कीमत में हुई कटौती वित्तीय रूप से तनावग्रस्त एयरलाइनों पर बोझ कम कर देगी।

    एलपीजी सिलेंडर की कीमत

    तेल कंपनियों ने होटल और रेस्तरां जैसे जगह पर इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत में भी 1.50 रुपये की कमी की। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,755.50 रुपये और मुंबई में 1,708.50 रुपये है। राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में संशोधन करती है।

    पेट्रोल-डीजल की कीमत

    पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 21वें महीने रिकॉर्ड स्थिर बनी रहीं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। तेल कंपनियां रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती है। वर्ष 2022 से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।