Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Davos 2025: 'राष्ट्र प्रथम'... दावोस में राजनीति भूल एक मंच पर आए भारतीय राजनेता

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 23 Jan 2025 04:55 AM (IST)

    दावोस में इन दिनों दुनियाभर के नेताओं का जमावड़ा है। हर कोई अपने देश के लिए निवेश पाने के लिए वहां आया है। इस बीच दावोस में भारत के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना दिखाते हुए पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर सभी केंद्रीय मंत्रियों मुख्यमंत्रियों और अन्य राज्य मंत्रियों ने एक सुर में बात की। इस दौरान भारतीय नेता एक मंच पर दिखाई दिए।

    Hero Image
    दावोस में राजनीति भूल एक मंच पर आए भारतीय राजनेता (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, दावोस। दावोस में इन दिनों दुनियाभर के नेताओं का जमावड़ा है। हर कोई अपने देश के लिए निवेश पाने के लिए वहां आया है। इस बीच दावोस में भारत के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना दिखाते हुए पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर, सभी केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य राज्य मंत्रियों ने एक सुर में बात की। दावोस में भारत की विकास गाथा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नेता एक मंच पर दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने भेजा अपना प्रतिनिधिमंडल

    भारत ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक कार्यक्रम में अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजा है, जिसमें सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज के सदस्यों के अलावा पांच केंद्रीय मंत्री और तीन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और नई दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के एक प्रमुख घटक ने कई अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम अलग-अलग राजनीतिक दल हो सकते हैं, जब हम दावोस आए हैं तो हम सभी एक हैं। सीएम नायडू ने जोर देकर कहा कि भारत प्रथम, हमारे लोग पहले, यही हमारा नारा है।

    सीएम नायडु ने कही ये बात

    नायडू ने कहा कि एक देश के रूप में भारत आर्थिक सुधारों, प्रौद्योगिकी को सही समय पर अपनाने, जनसांख्यिकीय लाभांश, स्थिर विकास दर और सरकार की बहुत मजबूत नीतियों के साथ अच्छी स्थिति में है। सीएम नायडू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का ब्रांड बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि दावोस में 'टीम इंडिया' के रूप में भाग लेने वाले विभिन्न दलों के नेता दुनिया को सही संदेश दे रहे हैं।

    फडणवीस ने भी 'टीम इंडिया' की भावना को दोहराया

    इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी 'टीम इंडिया' की भावना को दोहराया। उन्होंने कहा कि हम एक भारत देख सकते हैं, और मुझे लगता है कि यह सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद का एक बड़ा उदाहरण है जिसके तहत हम एक स्वर में बात कर रहे हैं, लेकिन साथ ही हम व्यापार के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, हम अपने राज्यों की क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, और मैं सोचें कि सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद में इसी पर विचार किया जाता है।

    डीएमके के तमिलनाडु मंत्री टीआरबी राजा ने भी दावोस में 'टीम इंडिया' की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि मैं भारत से भिन्न नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के रूप में हमने यहां जो हासिल किया है, उस पर हमें आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। हालाँकि दुनिया को भारत की जरूरत है। और मुझे लगता है कि हम इसका लाभ उठाने की स्थिति में हैं।

    यह भी पढ़ें- कंपनी की आय ₹90351 करोड़ पहुंची, नेट प्रॉफिट 10% बढ़ा; JIO का भी रहा दबदबा