Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दक्षिण अमेरिकी देश से 583 करोड़ का ऑर्डर, 200 रुपए से कम में मिल रहा शेयर

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 06:01 PM (IST)

    भारत की कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड को दक्षिण अमेरिकी देश (Ashoka Buildcon South America deal) गुयाना से बड़ा ऑर्डर मिला है। यह समझौता करीब 583 करोड़ रुपये का है। 18 जून को कंपनी ने गुयाना सरकार के पब्लिक डिपार्टमेंट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का असर शेयर मार्केट पर भी पड़ेगा।

    Hero Image
    इस बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दक्षिण अमेरिकी देश से 583 करोड़ का ऑर्डर

    नई दिल्ली। कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड को साउथ अमेरिकी देश गुयाना से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा। Ashoka Buildcon Ltd ने गुरुवार को बताया कि उसे गुयाना सरकार से ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को ईस्ट बैंक-ईस्ट कोस्ट रोड लिंकेज परियोजना के दूसरे चरण का काम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड ने बताया कि 18 जून को गुयाना सरकार के पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट से उसे यह ऑर्डर प्राप्त हुआ। इस ऑर्डर की वैल्यू 67,250,000 अमेरिकी डॉलर ( करीब 583 करोड़ भारतीय रुपये) है। यह काम तीन साल के लिए है। कंपनी ने बुधवार को प्राधिकरण के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। विदेशी सरकार से बिल्डकॉन लिमिटेड को ऑर्डर (Ashoka Buildcon foreign order update) मिलना कंपनी के लिए पॉजिटिव खबर है।

    200 से कम रुपये का है शेयर

    अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयर (Ashoka Buildcon share news today) 200 रुपये से कम पर ट्रेड कर रहे हैं। गुरुवार को इसके शेयर 2.95 फीसदी गिरकर 198.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कंपनी को मिले नए ऑर्डर का असर इसके शेयरों पर दिख सकता है।

    इंटरनेशनल लेवल पर मिला अशोका बिल्डकॉन को यह ऑर्डर कंपनी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। कंपनी इस परियोजना को रेट कॉन्ट्रैक्ट मॉडल के तहत पूरा करेगी।

    यह भी पढ़ें- DRDO ने 5वीं जनरेशन के आधुनिक फाइटर जेट बनाने के लिए मांगे आवेदन, रेस में ये प्राइवेट कंपनियां

    फेज 2 लिंकेज परियोजना गुयाना के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रमुख आर्थिक गलियारों के बीच संपर्क में सुधार लाना है।

    अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड ने फाइलिंग में बताया कि इस समझौते में कोई संबंधित पक्ष का हित नहीं है, तथा यह कॉन्टैक्ट संबंधित पक्ष लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता है।

    कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन

    इस समय अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयर (Ashoka Buildcon share price forecast) 198.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका 52 वीक हाई 319 रुपये रहा है। वहीं, 52 वीक लो 159.34 रुपये रहा है। कंपनी के ऊपर कर्ज कम है। पिछले पांच सालों में कंपनी की CAGR ग्रोथ रेट 61.4% रही। पिछले 3 सालों में 37.6% का रिटर्न तो 5 सालों में 40% और 10 सालों में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)