IndusInd Bank fraud: इंडसइंड बैंक को लेकर प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने किया बड़ा ऐलान, जाने क्या होगा बैंक पर असर
इंडसइंड बैंक में पहले डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ ‘विसंगतियां’ पाई गई थीं जो बाद में संदिग्ध फ्रॉड ( IndusInd Bank fraud) में बदल गईं। इसमें बैंक के सीनियर अफसरों की संलिप्पता की बात भी सामने आई है। इस बीच बैंक प्रमोटर Ashok Hinduja ने बयान जारी कर अपनी बात रखी।

नई दिल्ली। अकाउंटिंग फ्राॅड के संकट से जूझ रहे देश के प्रमुख निजी बैंक इंडसइंड बैंक के प्रमोटर ने इस संकट को लेकर बयान जारी किया है। इंडसइंड के प्रमोटर अशोक हिन्दुजा ने गुरुवार को जारी बयान (Ashok Hinduja announcement) में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह प्रमोटर के रूप में बैंक में और इक्विटी डालने के लिए तैयार हैं। इस ऐलान से बैंक में भरोसा लौटने की उम्मीद है।
बता दें, कुछ दिनों पहले इंडसइंड बैंक ने बताया था कि उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ ‘विसंगतियां’ पाई गई हैं और उसकी जांच की जा रही है। इसके बाद बीते बुधवार को इंडसइंड बैंक ने दावा किया कि जांच में सामने आया है कि यह एक संदिग्ध "धोखाधड़ी" (IndusInd Bank fraud) है, जिसमें बैंक के कुछ प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता हो सकती है। वित्त वर्ष 2016 से शुरू हुई इस गड़बड़ी के कारण कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2,328.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
अब इंडसइंड बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने इंडसइंड बैंक के वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद कहा कि मैं बैंक के चेयरमैन और निदेशक मंडल पर उनके उचित, त्वरित कार्यों के लिए अपना विश्वास व्यक्त करता हूं। इससे बैंक के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और प्रशासन के उच्च मानकों को बढ़ावा मिलेगा। इससे लोगों का बैंक में विश्वास लौटेगा।
हिंदुजा ने कहा कि बोर्ड और अन्य स्टेकहोल्डर्स के मार्गदर्शन और निगरानी में वर्तमान मैनेजमेंट ने यह सुनिश्चित किया है कि बैंक का कारोबार पर्याप्त पूंजी के साथ मजबूत बना रहे। बैंक में ग्राहकों का निरंतर विश्वास संस्थान में उनके विश्वास को दर्शाता है, जिसे हमेशा बरकरार रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।