Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार के खिलाफ नोटबंदी अंतिम कदम नहीं: अरविंद पानगड़िया

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 01:21 PM (IST)

    नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की पहल को काले धन पर सामने से हमला करार दिया है

    भुवनेश्वर (नई दिल्ली)। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की पहल को काले धन पर सामने से हमला करार दिया है। साथ ही कहा है कि भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने के लिए ऐसे और कदम उठाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पानगड़िया ने नोटबंदी को साहसिक कदम बताते हुए कहा कि अगर कोई सोच रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अंतिम कदम है तो वह गलत है। वह मानते हैं कि इस तरह के और फैसले लिए जाएंगे। इन फैसलों को लेते हुए देखा जाएगा कि भविष्य में काले धन को जुटाने के रास्ते बंद हों। फिलहाल उन्होंने इन कदमों के बारे में किसी तरह के कयास लगाने से इन्कार किया। पानगड़िया बोले कि ये निर्णय प्रधानमंत्री को अपने सलाहकारों के साथ विचार-विमर्श के साथ लेने हैं। उम्मीद है कि आने वाले बजट में इस दिशा में कुछ घोषणाएं हों।

    नोटबंदी स्कीम के बाद बदले परिदृश्य पर प्रतिक्रिया देते हुए पानगड़िया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कुछ असर देखने को मिलेगा। यादातर विश्लेषक मानते हैं कि इस स्कीम से आर्थिक विकास की दर पर एक फीसद से भी कम असर होगा। कुछ का जरूर अनुमान है कि इससे यादा प्रभाव पड़ेगा।