बैंकों में जमा ब्लैक मनी पर टैक्स की तैयारी में सरकार, जेटली ने FB पर लिखा ब्लॉग
कालेधन पर नोटबंदी का असर न होने की रिपोर्ट्स का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों में आई सारी रकम को वैध नहीं माना जा सकता है।
नई दिल्ली: कालेधन पर नोटबंदी का असर न होने की रिपोर्ट्स का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों में आई सारी रकम को वैध नहीं माना जा सकता और रेवेन्यू डिपार्टमेंट इसकी जांच कर सकता है। वित्त मंत्री ने नोटबंदी के 50 दिन बीत जाने के बाद अपनी बात ब्लॉग के माध्यम से सामने रखी है जिसे उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर पेस्ट किया है।
क्या लिखा जेटली ने:
वित्त मंत्री ने फेसबुक पर लिखा, “सिर्फ बैंक में नोट जमा होने से ब्लैक मनी का रंग नहीं बदल जाता। हां, इससे जमा करने वाले की पहचान छिप जाती है और इसे पकड़ा जा सकता है। किसी भी मामले में इनकम टैक्स ऐक्ट के बदलाव से यह स्पष्ट है कि ब्लैक मनी खुद घोषित की जाए या फिर पकड़ी जाए, उस पर जरूरी टैक्स और पेनल्टी लगेगी।”
आरबीआई दोबारा गिन रहा है जमा हुए नोट:
कई अनुमानों में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद करीब 15.44 लाख करोड़ रुपए (500 और 1000 के पुराने नोट) बैंकों में जमा हो चुके हैं। हालांकि आरबीआई ने कहा है कि वह एक बार फिर से जमा हुई रकम की जांच कर रहे हैं।
जेटली ने कहा बैंक में कतारें खत्म हुईं:
अरुण जेटली ने कहा कि बैंकों में लगने वाली कतारें अब कम हो गई हैं और बैंकों में तेजी से नए नोट आ रहे हैं। इसके अलावा इकॉनमी पर पड़ने वाले इसका विपरीत असर भी खत्म हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।