Archean Chemical और Five Star Business Finance के शेयरों में लिस्टिंग के बाद तेजी, जानें कैसा रहा आज का भाव
Share Market भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ प्रीमियम पर लिस्ट होने में सफल रहा लेकिन फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस की पांच प्रतिशत डिस्कांउट पर लिस्ट हुआ। हालांकि शेयर अपने इशू प्राइस से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में सोमवार को दो कंपनियों की लिस्टिंग हुईं। आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग अपने इशू प्राइस से प्रीमियम पर, जबकि एनबीएफसी कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई।
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज अपने इशू प्राइस 386 से 10.57 प्रीमियम पर 450 रुपये प्रति शेयर एनएसई पर लिस्ट हुआ। वहीं, बीएसई पर कंपनी का शेयर 449 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाजार में लिस्टिंग के समय कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,500 करोड़ रुपये के करीब था।
एनबीएफसी कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। कंपनी का शेयर बीएसई पर अपने इशू प्राइस 474 के मुकाबले पांच प्रतिशत नीचे 449.95 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं, एनएसई पर शेयर अपने इशू के मुकाबले 2 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 464 रुपये पर लिस्ट हुआ।
लिस्टिंग के बाद दोनों शेयरों में तेजी
एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया। आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयर ने तेजी दिखाई और 458 रुपये पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 476 के उच्चतम स्तर और 440 के न्यूनतम स्तर को छुआ। इसके साथ फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर की लिस्टिंग के बाद भी ऐसा ही रुझान देखा गया और शेयर 490 के भाव पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 543 रुपये के उच्चतम स्तर और 448 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ।
बात दें, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज ने 1,462 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने के लिए आईपीओ जारी किया था, जिसमें से 805 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू था, जबकि 657 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था। वहीं, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने 1960 रुपये बाजार से जुटाए थे और पूरा आईपीओ ओएफएस था।
गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ। सेंसेक्स 518.64 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 61,144 अंक या निफ्टी 147.70 अंक गिरकर 18,159.95 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें-
वित्त मंत्री ने शुरू की अगले बजट की कवायद, उद्योग जगत की मांग- शुरू हो शहरी रोजगार गांरटी स्कीम
Punjab National Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, पांच लाख तक बढ़ सकती है Debit Card की लिमिट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।