Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ArcelorMittal ने Essar Steel का अधिग्रहण किया पूरा, इस कंपनी के साथ मिलकर बनाया ज्वाइंट वेंचर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2019 08:39 AM (IST)

    ArcelorMittal

    ArcelorMittal ने Essar Steel का अधिग्रहण किया पूरा, इस कंपनी के साथ मिलकर बनाया ज्वाइंट वेंचर

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ArcelorMittal ने Essar Steel का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। ArcelorMittal ने कर्ज में डूबी Essar Steel के परिचालन के लिए Nippon Steel के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इस ज्वाइंट वेंचर को अभी AM/NS India का नाम दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ही 42,000 करोड़ रुपये में Essar Steel के अधिग्रहण के ArcelorMittal की पेशकश को मंजूरी दी थी। ArcelorMittal की कमान भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति Lakshmi Niwas Mittal के पास है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ArcelorMittal के प्रेसिडेंट और CFO Aditya Mittal को AM/NS India का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं, Dilip Oommen को इस नवगठित संयुक्त उद्यम का CEO नियुक्त किया गया है। 

    लक्ष्मी निवास मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने बयान जारी किया, ''ArcelorMittal घोषणा करती है कि उसने  Essar Steel India Limited (ESIL) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। साथ ही Nippon Steel Corporation के साथ मिलकर ArcelorMittal Nippon Steel India Limited (AM/NS India) नाम से एक संयुक्त उद्यम बनाया है जो ESIL को ऑपरेट करेगी।''

    इस नवगठित संयुक्त उद्यम में ArcelorMittal की हिस्सेदारी 60 फीसद है। शेष हिस्सेदारी Nippon Steel के पास है। 

    इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि आर्सेलरमित्तल ने एस्सार स्टील के अधिग्रहण के लिए भुगतान की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आर्सेलर मित्तल ने Essar Steel के लिए सबसे अधिक राशि की बोली लगाई थी। बैंकिंग सूत्रों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी थी कि एल एन मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी की ओर से भुगतान मिलने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि सोमवार तक पूरा पेमेंट कर दिया जाएगा।