Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: 21 दिनों में रिकॉर्ड लोगों ने किया ट्रेन से सफर, इतने यात्रियों को कैसे संभाल रहा रेलवे

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:49 PM (IST)

    रेलवे ने पहले भी कहा था है कि उसने रिकॉर्ड संख्या में अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं संचालित करने के लिए विशेष प्रयास किए हैं जो पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक होगा। अधिकारी के अनुसार गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की संख्‍या में भारी वृद्धि के मद्देनजर कई विशेष ट्रेनें शुरू करके और स्टेशन पर सुविधाओं में सुधार करके विस्तृत उपाय किए हैं।

    Hero Image
    सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की विस्तृत व्यवस्था की गई है।

    पीटीआई, नई दिल्‍ली। April Train Rush छुट्टियों का सीजन हर बार रेलवे (Indian Railways) के सामने नई चुनौतियां लेकर आता है। अतिरिक्‍त ट्रेनें चलाने से लेकर स्‍टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्‍त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती तक, तमाम इंतजाम रेलवे को करने पड़ते हैं। इस साल भी स्‍थ‍िति कुछ अलग नहीं है। छुट्टियों का सीजन अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ है और रेलवे इन तमाम चुनौतियों से दो-चार होना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भारतीय रेलवे ने खुद इस बात की तस्‍दीक की है यात्री सेवाओं को लेकर उसके दबाव का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को अपने परिचालन और यात्री सेवाओं पर दबाव को रेखांकित करते हुए रेलवे ने बताया था कि 1 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक 41 करोड़ से अधिक लोग ट्रेन की यात्रा कर चुके हैं।

    रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था, ‘‘रेलवे ने 1-21 अप्रैल के दौरान 41.16 करोड़ लोगों को यात्रा कराई। पिछले वीकेंड, यानी 20 और 21 अप्रैल को 3.38 करोड़ यात्रियों ने विभिन्न गंतव्यों के लिए रेल यात्रा की। इससे पिछले सप्ताह में कुल 13.69 करोड़ यात्रियों ने रेल से सफर किया।’’

    रेलवे ने पहले भी कहा था है कि उसने रिकॉर्ड संख्या में अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं संचालित करने के लिए विशेष प्रयास किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक होगा। अधिकारी के अनुसार गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की संख्‍या में भारी वृद्धि के मद्देनजर कई विशेष ट्रेनें शुरू करके और स्टेशन पर सुविधाओं में सुधार करके विस्तृत उपाय किए हैं। जोनल रेलवे को रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

    अधिकारी ने बताया कि सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की विस्तृत व्यवस्था की गई है और वरिष्ठ अधिकारियों को सभी गतिविधियों की निगरानी करने और भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए इन स्टेशनों पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।

    जनरल क्‍लास के डिब्‍बों में प्रवेश के लिए किसी तरह की भगदड़ जैसी स्‍थि‍ति न बने, इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सामान्य 'कतार प्रणाली' यानी यात्रियों को लाइन में लगवाना सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों पर पर्याप्त कार्यबल तैनात करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

    आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एक आरपीएफ अधिकारी ने कहा, "भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ कर्मचारियों को फुट-ओवर ब्रिज पर तैनात किया जाता है।" उन्होंने कहा कि यात्रियों को पूछताछ में मदद के लिए अतिरिक्त हेल्प डेस्क और काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।