अपना बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका, पीएम जन औषधि का रजिस्ट्रेशन फिर खुला; ऐसे करें अप्लाई
कुछ देर पहले ही सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा की गई है। इस पोस्ट के जरिए ये सूचना दी गई है कि पीएम जन औषधि केंद्र का रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है। इस योजना के तहत सरकार आम जनता को बिजनेस शुरू करने का मौका दिया जाता है। इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
नई दिल्ली। पीएम जन औषधि योजना की ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा हुई है। इस पोस्ट के जरिए जनता को सूचित किया गया है कि जन औषधि योजना का रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है। इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति मेडिकल दुकान शुरू करता है, तो उसे सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
अपना जन औषधि केंद्र खोलकर आत्मनिर्भर बनें और सस्ती दवाइयों के माध्यम से समाज की सेवा करें। कम निवेश में ज़्यादा लाभ और समाज के लिए सस्ती दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। ऑनलाइन आवेदन के लिए विज़िट करें: https://t.co/eqtlGATl3v#PMBJP #OwnYourBusiness #SelfEmployed #Business… pic.twitter.com/XUdcfgimxh
— Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana (@pmbjppmbi) May 15, 2025
अगर आप भी इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम जन औषधि योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको Apply for Kendra का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- यहां Register Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4- फिर ईमेल पर मिले लॉगिन क्रेडिंशन्स के जरिये लॉगइन करें।
स्टेप 5- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स और जहां केंद्र शुरू करना चाहते हैं, उसकी लोकेशन का चयन करें।
स्टेप 6- फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड इत्यादि को जमा करें। डॉक्यूमेंट साइज 200 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
स्टेप 7- इसके बाद अंत में एप्लीकेशन फीस भरकर, सबमिट पर क्लिक कर दें।
जन औषधि केंद्र ये कितनी होती है कमाई?
अगर आप जन औषधि योजना के तहत बिजनेस शुरू करते हैं, तो दवाई की एमआरपी (MRP) पर 20 फीसदी का मुनाफा मिलता है। मसलन मान लीजिए एक दवाई का स्ट्रिप की कीमत 100 रुपये है, तो इसे बेचने पर आपको 20 रुपये का लाभ मिल जाएगा।
इसके साथ ही एसटी/एससी, महिलाओं और दिव्यांगजन को इस स्कीम के तहत ज्यादा फायदे मिल सकते हैं। इसके अलावा अगर इस योजना के तहत कोई दवा घर हिमालय या नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में खोला जाता है, तो सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये का इंसेंटिव प्रदान किया जाएगा।
इसके बिना नहीं मिलेगा लाभ
वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप जन औषधि परियोजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो डी फार्मा (D. Pharma) या बी फार्मा (B. Pharma) की डिग्री होना जरूरी है। अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी डिग्री नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति को दुकान में रखना होगा, जिसके पास ये डिग्री उपलब्ध हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।