घर बैठे ही बन जाएगा Birth Certificate, ऐसे करें अप्लाई, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इस डिजिटल जमाने में आप कई जरूरी काम आज घर बैठे ही कर सकते हैं। इन कामों के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि आप घर बैठे ही डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। आइए इसका पूरा प्रोसेस समझते हैं।

नई दिल्ली। आज आप कई जरूरी काम घर बैठे ही पूरे कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक मोबाइल फोन या लैपटॉप और इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है। आधार कार्ड में कोई अपडेट करना हो या पैन कार्ड में कुछ बदलाव हो। आप कोई भी काम घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि आप डिजिटल तरीके से बर्थ सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे बनाए Digital Birth Certificate?
अगर आप भी घर बैठे बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1 सबसे पहले आपको CRS पोर्टल पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां आपको अपना राज्य और रजिस्ट्रेशन यूनिट का चुनाव करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद यहां मांगी गई बेसिक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
स्टेप 4- अब आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेज जैसे अस्पताल द्वारा जारी किया प्रमाण पत्र और माता-पिता की आइडेंटिटी से जुड़ा कोई डॉक्यूमेंट जमा करना होगा।
स्टेप 5- अब सभी जानकारी और दस्तावेज जमा पर फॉर्म सबमिट कर दें।
स्टेप 6- इसके बाद आपको स्टेटस ट्रैक करना होगा।
स्टेप 7- ये ध्यान रखें कि आप वेरिफिकेशन के बाद ही जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
क्या है डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट के फायदे?
डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए आप ऑनलाइन माध्यम से कभी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। इसे कागज की बचत होगी और पर्यावरण भी संरक्षित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।