Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल की पहली छमाही में स्मार्टफोन आपूर्ति 21.5% बढ़ी, फिरभी सैमसंग ने छोड़ा पीछे? जानें चाइनीज़ कंपनियों का हाल

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:20 PM (IST)

    आईडीसी की रिपोर्ट (IDC Report 2025) के मुताबिक 2025 की पहली छमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुल सात करोड़ इकाइयों की आपूर्ति हुई जो सालाना आधार पर 0.9 प्रतिशत अधिक है। वहीं अप्रैल-जून तिमाही में यह वृद्धि 7.3 प्रतिशत रही। रिपोर्ट कहती है कि चीनी स्मार्टफोन विनिर्माताओं वनप्लस पोको शाओमी और रियलमी की आपूर्ति में गिरावट आने के बीच एप्पल ने मजबूत प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    आइफोन 16 (iPhone 16) सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा।

    नई दिल्ली| Apple smartphone supply in India : देश के अंदर एपल के स्मार्टफोन (Apple Smartphone) की आपूर्ति इस साल जनवरी-जून की अवधि में 21.5 प्रतिशत बढ़कर 59 लाख इकाई पर पहुंच गई, जबकि आइफोन 16 (iPhone 16) सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट रिसर्च कंपनी आईडीसी की रिपोर्ट (IDC Report 2025) के मुताबिक, साल 2025 की पहली छमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुल सात करोड़ इकाइयों की आपूर्ति हुई, जो सालाना आधार पर 0.9 प्रतिशत अधिक है।

    वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में यह वृद्धि 7.3 प्रतिशत रही। यह आंकड़े कंपनियों की तरफ से खुदरा बिक्री चैनलों को भेजे गए फोन के हैं। रिपोर्ट कहती है कि चीनी स्मार्टफोन विनिर्माताओं वनप्लस (One Plus), पोको (Poco), शाओमी और रियलमी की आपूर्ति में गिरावट आने के बीच एप्पल ने मजबूत प्रदर्शन किया।

    जून तिमाही में एपल की आपूर्ति 19.7 प्रतिशत बढ़कर 27 लाख इकाई रही। इसके साथ ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी 7.5 प्रतिशत हो गई। 

    यह भी पढ़ें- इधर शेयर बाजार हुआ बंद, उधर इस रेलवे कंपनी को मिला ₹1888 करोड़ का बड़ा ऑर्डर; कल दिखेगा एक्शन!

    पिछली तिमाही में 19 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वीवो ने लगातार छठी बार बाजार में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि कोरियाई कंपनी सैमसंग 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। ओप्पो की आपूर्ति 25.4 प्रतिशत बढ़कर 13.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी तक पहुंच गई। 

    मोटोरोला की 39.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ आठ प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही, जबकि आइक्यू का बाजार हिस्सा 4.3 प्रतिशत रहा। हालांकि, वनप्लस की फोन आपूर्ति में जून तिमाही में 39.4 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई जिसकी वजह से उसकी हिस्सेदारी घटकर 2.5 प्रतिशत रह गई। इसी तरह रियलमी की हिस्सेदारी घटकर 9.7 प्रतिशत और शाओमी की हिस्सेदारी गिरकर 9.6 प्रतिशत रह गई।

    प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग ने छोड़ा पीछे

    प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट (52,000-70,000 रुपए कीमत) में 96.4 प्रतिशत की सबसे तेज वृद्धि हुई, जिसमें आईफोन 16 और आईफोन 15 माडलों की बड़ी हिस्सेदारी रही। सुपर-प्रीमियम सेगमेंट (70,000 रुपए से ऊपर) में 15.8 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद हिस्सेदारी सात प्रतिशत पर स्थिर रही, जहां सैमसंग (Samsung) ने 49 प्रतिशत के साथ एपल (48 प्रतिशत) को पीछे छोड़ दिया।

    IDC की सीनियर रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने बताया कि  मध्य-श्रेणी वाले फोन के बाजार में अत्यधिक मॉडल पेश किए जाने से प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जिससे त्योहारी मौसम में अधिशेष स्टॉक रहने की आशंका है।