Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple की दूसरी तिमाही में कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी,CEO Tim Cook ने कहा- भारत में चार नए स्टोर खोलने को लेकर उत्साहित

    Apple ने हाल दी में दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये थे। तिमाही नतीजों के अनुसार एपल की कुल बिक्री छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 94.93 अरब डॉलर हो गई। शानदार तिमाही नतीजे पर कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने को उत्साहित हैं।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 01 Nov 2024 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    शानदार तिमाही नतीजे पर आई Tim Cook की प्रतिक्रिया

    पीटीआई, नई दिल्ली। आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एपल (Apple) ने भारत में अभी तक का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है। जुलाई-सितंबर 2024 में देश में आइपैड की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया, इस दौरान कुल बिक्री छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 94.93 अरब डॉलर हो गई, जो एक वर्ष पूर्व 89.49 अरब डॉलर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक (Tim Cook) ने कंपनी की आय की जानकारी देते हुए कहा, 'हमने अमेरिका, यूरोप तथा शेष एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, फ्रांस, ब्रिटेन, कोरिया, मलेशिया, थाइलैंड, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में सितंबर तिमाही में राजस्व रिकार्ड दर्ज किया है।

    भारत में खुले एपल के चार स्टोर 

    इसके आगे कुक ने कहा हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे काफी खुश हैं। भारत में हमने सर्वकालिक रिकार्ड राजस्व दर्ज किया है। भारत में अभी दो स्टोर खोले गए हैं। एक स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली में खोला गया है। हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने को उत्साहित हैं।

    एपल ने भारत में पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई को मिलाकर चार और स्टोर खोलने की योजना की अक्टूबर की शुरुआत में घोषणा की थी। काउंटरपाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2024 की तिमाही में भारत में मूल्य के लिहाज से एपल आइफोन की बिक्री में हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत रही जो सैमसंग (Samsung) से थोड़ी ही कम है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan International Airline की नीलामी प्रक्रिया शुरू, जानिए एयरलाइन की कितनी लगी एक बोली

    आइपैड ने सात अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया। उत्पादों की बिक्री से एपल का राजस्व जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 67.18 अरब डॉलर की तुलना में इस वर्ष समान अवधि में 4.12 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर हो गया। आइफोन की बिक्री सालाना आधार पर 43.8 अरब डॉलर से करीब 5.5 प्रतिशत बढ़कर 46.22 अरब डालर हो गई।

    एपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मैस्त्री ने कहा कि आइपैड ने सात अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। विकसित बाजारों में वृद्धि के अलावा हमने कई उभरते बाजारों में भी मजबूत प्रदर्शन देखा, जिसमें मैक्सिको, ब्राजील, पश्चिम एशिया, भारत तथा दक्षिण एशिया में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई।

    यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसानों के अकाउंट में कब तक आएगी 19वीं किस्त, लाभ पाने के लिए जल्द करना होगा ये काम