Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apollo Tyres के शेयर में जबरदस्त तेजी, तिमाही नतीजों के बाद 6 प्रतिशत बढ़ा स्टॉक

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 01:00 PM (IST)

    मंगलवार को Apollo Tyres ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी कि जुलाई से सितंबर महीने के नतीजों का एलान किया था। इस एलान में कंपनी ने अपना वित्तीय प्रदर्शन के बारे में बताया। सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफा 2.5 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 474.26 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। आज कंपनी के शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    Hero Image
    Apollo Tyres के शेयर में जबरदस्त तेजी

    पीटीआई, नई दिल्ली। बीते दिन Apollo Tyres ने सितंबर तिमाही के नतीजे का एलान किया था। इस एलान के बाद आज सुबह के कारोबारी सत्र से कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसई पर शेयर 5.99 फीसदी चढ़कर 408.40 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 6.36 प्रतिशत उछलकर 408.55 रुपये पर पहुंच गया।

    Apollo Tyres के तिमाही नतीजे

    अपोलो टायर्स ने सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ यानी कि कुल मुनाफा में ढाई गुना से अधिक की वृद्धि के साथ 474.26 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसकी वजह उच्च राजस्व और कम कच्चे माल की लागत है। अपोलो टायर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 179.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

    वहीं कंपनी का राजस्व 6,279.67 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,956.05 करोड़ रुपये था।

    अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने कहा

    हमारे परिचालन ने सकारात्मक राजस्व वृद्धि का अनुभव किया है, और हम विशेष रूप से भारत से उत्साहजनक संकेत देख रहे हैं, जो भविष्य में मांग में और सुधार का संकेत दे रहे हैं। हम अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप, लाभदायक विकास हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं।

    खबर लिखते वक्त Apollo Tyres के शेयर 24.40 अंक या 6.35 फीसदी की बढ़त के साथ 408.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।