रिलायंस पावर की तेजी के पीछे अंबानी परिवार के ये दो बेटे, पापा का कर्ज उतारा, अब तेजी से बढ़ा रहे बिजनेस
Anil Ambani Business अनिल अंबानी नेतृत्व वाले रिलायंस एडीए ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़े दिनों के बाद अच्छी तेजी देखी जा रही है। ऐसे में यह चर्चा होने लगी है कि क्या अनिल अंबानी का बुरा दौर खत्म हो गया है? इस फैमिली बिजनेस को संभालने का बड़ा क्रेडिट उनके बेटे जय अंशुल और जय अनमोल को दिया जा रहा है।

नई दिल्ली. रिलायंस ग्रुप देश का एक बड़ा औद्योगिक घराना है। एक वक्त था जब इस व्यापारिक समूह की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी, दोनों भाइयों के कंधों पर थी, लेकिन धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद दोनों भाइयों के बीच बिजनेस को लेकर बंटवारा हो गया। मुकेश अंबानी के पास जहां पेट्रो केमिकल्स समेत अन्य बिजनेस वेंचर आए तो अनिल अंबानी के हिस्से में रिलायंस कम्युनिकेशन समेत दूसरे कारोबार आए। इससे उन्होंने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (रिलायंस एडीएजी) बनाया।
हालांकि, जिस रफ्तार से मुकेश अंबानी ने अपने पिता के व्यापारिक साम्राज्य को आगे बढ़ाया, अनिल अंबानी ऐसा नहीं कर पाए। मुकेश अंबानी का बिजनेस लगातार बढ़ता रहा और वे भारत समेत एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए, तो वहीं अनिल अंबानी के कई बिजनेस वेंचर चौपट हुए और वे भारी कर्ज में डूब गए.
वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि अनिल अंबानी के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। क्योंकि, अब अंबानी परिवार में बिजनेस की जिम्मेदारी तीसरी पीढ़ी के कंधों पर आ गई है। अनिल अंबानी के दोनों बेटे जय अनमोल और जय अंशुल अंबानी, अपने पिता के कारोबार को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।
खत्म हुआ अनिल अंबानी का बुरा वक्त?
5 साल पहले अनिल अंबानी के सामने ऐसा आर्थिक संकट आ गया था कि उन्होंने ब्रिटेन की एक अदालत में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। इसकी वजह थी चीन की बैंकों से लिया हुआ लोन, जिसे वे चुका नहीं पाए। जैसे-तैसे अपनी कंपनियों में से कुछ की हिस्सेदारी बेचकर वे इस संकट से उभरे। इस दौरान, दोनों बेटों अंशुल और अनमोल ने अपने पिता के बिजनेस को लगातार संभाला।
फिलहाल, अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस एडीए ग्रुप, 8 कंपनियों का संचालन करता है इनमें रिलायंस कम्युनिकेशन से लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट शामिल है। हालांकि, इनमें से सिर्फ 4 कंपनियां रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस होम फाइनेंस और स्वान डिफेंस लिस्टेड हैं। खास बात है कि इन सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है।
कर्ज मुक्त हुई 2 कंपनियां
पिछले साल अनिल अंबानी ने अपनी कंपनियों के कर्ज के बोझ को और कम करने के लिए 17600 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद से रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर पूरी तरह कर्ज मुक्त हो पाई हैं, जबकि ग्रुप की ज्यादातर दूसरी कंपनियों पर अभी भी लोन बकाया है।
कर्ज और बुरे दौर से उभरे अनिल अंबानी, अब अपने दो बेटों जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी की मदद से रिलायंस ग्रुप के कारोबारी साम्राज्य रिवाइवल कर रहे हैं। अनिल अंबानी और उनके दोनों बच्चों का फोकस अब ग्रीन एनर्जी और डिफेंस सेक्टर में है और वे तेजी से अपनी कंपनी का विस्तार इस क्षेत्र में कर रहे हैं।
अंशुल और अनमोल अंबानी की कहानी
बुरे दौन से अच्छे दौर में अनिल अंबानी की शानदार वापसी का क्रेडिट उनके दो बेटों जय अनमोल अंबानी और उनके छोटे भाई जय अंशुल अंबानी को जाता है। दोनों भाई अपने पिता के कारोबार में तब शामिल हुए जब सब कुछ ढलान पर था, उन्होंने अपनी कारोबारी सूझबूझ से अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह को फिर से खड़ा किया है।
जय अनमोल और जय अंशुल ने कर्ज में डूबे रिलायंस समूह में नेतृत्व की भूमिका निभाई है और अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी को नए सौदे हासिल करने और समूह की कई कंपनियों के भारी कर्ज को कम करने में मदद की है।
फिलहाल, जय अनमोल अंबानी रिलायंस कैपिटल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, और रिलायंस समूह की कई अन्य कंपनियों के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी काम करते हैं। वहीं, जय अंशुल अंबानी भी रिलायंस एडीए ग्रुप की कई कंपनियों में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि, अंशुल और अनमोल, दोनों भाई अपने कजिन आकाश व अनंत अंबानी की तरह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।