Anant Ambani Birthday: अनंत पर है मुकेश अंबानी को सबसे ज्यादा भरोसा, Reliance ने सौंपी है यह खास जिम्मेदारी
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani Birthday) बुधवार यानी 10 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी गिनती अंबानी परिवार के उन सदस्यों में होती है जो लीक से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें जानवरों और पर्यावरण से काफी लगाव है। यही वजह है कि मुकेश अंबानी ने उन्हें ऐसी जिम्मेदारी भी दी है जिससे रिलायंस का पूरी हुलिया बदल जाएगा।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 23 दिसंबर, 2019 का दिन। मौका था रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बाजार में लिस्टिंग के 40 साल पूरे होने और कंपनी के फाउंडर धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की जन्मदिवस का। इस मौके पर कई प्रतिष्ठित लोगों ने अपनी बात रखी, लेकिन सबसे अधिक चर्चा हुई मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के जोशीले अंदाज के।
अनंत ने कहा, 'हमारे फाउंडर चेयरमैन धीरूभाई अक्सर कहा करते थे कि रिश्ता ही सबकुछ होता है, बाकी सब तो मामूली चीजें हैं। आज मैं आप सभी से दिल का रिश्ता बनाना चाहता हूं। मेरे लिए रिलायंस फैमिली की सेवा करना ही जिंदगी का सबसे अहम मकसद है।' आखिर में जब उन्होंने कहा कि रिलायंस मेरी जान है, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
वहीं से साफ हो गया था कि अनंत का रिलायंस इंडस्ट्रीज और उससे जुड़े लोगों को लेकर क्या नजरिया है। अनंत ने उस दिन यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया को बदलेगा और रिलायंस को उस बदलाव के वक्त अगली पंक्ति में नजर आना चाहिए। यही वजह है कि मुकेश अंबानी ने बुधवार (10 अप्रैल) को 29 साल के हो रहे अनंत को कारोबार से जुड़ी अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
कौन-सा बिजनेस संभालते हैं अनंत?
दुनियाभर में रिन्यूएबल एनर्जी को भविष्य माना जा रहा है और इस मोर्चे पर रिलायंस को आगे ले जाने की जिम्मेदारी अनंत पर है। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी के ग्लोबल ऑपरेशन की अगुआई कर रहे हैं। वह जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड और रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर भी हैं।
क्या है अनंत अंबानी का लक्ष्य?
अनंत की लीडरशिप में रिलायंस का मकसद 2035 तक नेट कॉर्बन जीरो कंपनी बनना है। इसके लिए अनंत क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल बढ़ाने की रूपरेखा तैयार करेंगे। इसमें नेक्स्ट जेनरेशन कॉर्बन कैप्चर और स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ क्रूड से केमिकल कन्वर्जन जैसी चीजों को बढ़ावा दिया जाएगा।
अनंत से जुड़ी कुछ खास बातें
- अनंत ने पाम जुमेराह दुबई में एक आलीशान विला खरीदा है, जिसका कीमत कीमत 640 करोड़ रुपये है। यह पहली दफा है, जब पाम जुमेराह में किसी ने इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट किया हो।
- अनंत बचपन से ही अस्थमा के शिकार रहे। दवाओं के कारण उनका वजन बढ़ता रहा। 2014 में उन्होंने वर्क आउट करके 18 में 108 किलो वजन कम किया।
- अनंत काफी धार्मिक हैं। वह हमेशा दान-धर्म से जुड़े रहते हैं। उत्तराखंड सरकार ने 2019 में बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कमेटी मेंबर के तौर भी पर उन्हें नॉमिनेट किया था।
- अनंत को जानवरों से काफी लगाव है। उन्होंने जानवरों की देखभाल के लिए ‘वनतारा’ प्रोजेक्ट भी शुरू किया है। इसमें अब तक 200 हाथियों समेत हजारों जानवरों को बचाया जा चुका है।
- अनंत को प्रीमियम कारों और घड़ियों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स के साथ आने वाली रॉल्स रॉयस फैंटम और बेंटले बेंटाग्या जैसी कार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।