Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब टैक्सी में एक साथ बैठे Mukesh Ambani और Anand Mahindra, पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का एक दिलचस्प किस्सा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 03:32 PM (IST)

    Anand Mahindra Tweet हाल ही में आंनद महिंद्रा मुकेश अंबानी के साथ यूएस स्टेट डिनर में शामिल होने अमेरिका गए थे लेकिन किसी कारण उनकी शटल छूट गई थी। इस कारण उन्हें उबर कैब बुक करनी पड़ी। इस पूरे किस्से को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर बयां किया है। इस दौरान सेल्फी भी लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी, सुनिता विलियम्स और वृंदा कपूर के साथ सेल्फी लेते हुए आनंद महिंद्रा (फोटो - ट्विटर/ आनंद महिंद्रा)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर लोगों को साथ हर छोटी सी छोटी चीज को शेयर करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे मुकेश अंबानी और भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स थी। इस पोस्ट के साथ आनंद महिंद्रा ने एक दिलचस्प किस्सा बयान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उबर कैब का इंतजार कर रहे थे अंबानी और महिंद्रा

    आनंद महिंद्रा ने बताया कि अमेरिका में मीटिंग के व्यस्त रहने के कारण उनकी शटल छूट गई थी। मुकेश अंबानी, वृंदा कपूर और मैं कॉमर्स सेकेटरी के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पहले से शेड्यूल उनकी शटल निकल गई है, जिस कारण उनको उबर कैब बुक करनी पड़ी। इस दौरान उन्हें नासा में भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स दिखी। जहां हमने उनके साथ सेल्फी ली और पूछा कि क्या उबर की जगह हम उनकी शटल में जा सकते हैं।

    आनंद महिंद्रा ने ट्वीट

    आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा कि इस क्षण को 'वाशिंगटन मूमेंट' कहेंगे। कल टेक हैंडशेक मीटिंग में भाग लेने के बाद मैं, मुकेश अंबानी और वृंदा कपूर कॉमर्स सेकेटरी के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अगले कार्यक्रम के लिए हमें लेने आई शटल छूट गई। इस दौरान हमने उबर कैब बुक करने की कोशिश की। तभी हमारी मुलाकात नासा में भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स से हुई। हमने उनसे पूछा कि क्या हम उबर की बजाय उनकी शटल में यात्रा कर सकते हैं।

    US State Dinner शामिल हुए थे तीनों कारोबारी

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित किए गए यूएस स्टेट डिनर में दुनिया की अन्य हस्तियों के साथ भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा भी शामिल हुए थे।