Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amul Milk Price: महंगाई से राहत! अमूल ने घटाया दूध का दाम, चेक करें नया रेट

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 03:58 PM (IST)

    पिछले काफी समय से दूध के दाम बढ़ रहे थे लेकिन अब उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। देश के सबसे मिल्क ब्रांड अमूल ने दूध के दाम घटा दिए हैं। अमूल ने तीन दुग्ध उत्पादों की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इसके मुताबिक अमूल गोल्ड ताजा और टी स्पेशल के दाम कम हुए हैं। यह कटौती आज से लागू हो गई है।

    Hero Image
    अमूल ने तीन दुग्ध उत्पादों की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से दूध के दाम बढ़ रहे थे, लेकिन अब उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। देश के सबसे मिल्क ब्रांड अमूल ने दूध के दाम घटा दिए हैं। अमूल ने तीन दुग्ध उत्पादों की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इसके मुताबिक, अमूल गोल्ड, ताजा और टी स्पेशल के दाम कम हुए हैं। यह कटौती आज यानी 24 जनवरी से लागू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर Jayen Mehta ने बताया कि अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत 1 रुपये कम कर दी है। अमूल ब्रांड का मालिकानाहक गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के पास ही है।

    कितना घटा है तीनों पाउच का दाम

    अमूल गोल्‍ड का एक लीटर का पाउच पहले 66 रुपये का आता था। अब यह 65 रुपये में मिलेगी। इसी तरह अमूल टी स्पेशल दूध और अमूल ताजा दूध के दाम में भी 1-1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। अमूल टी स्पेशल दूध अब 62 के बजाय 61 रुपये का मिलेगा। वहीं, अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर था, जिसे एक रुपये घटाकर 53 रुपये कर दिया गया है।

    अमूल ने जून 2024 में बढ़ाया था रेट

    अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध का दाम बढ़ाया था। उसने प्रति लीटर के हिसाब से रेट में दो रुपये का इजाफा किया था। इस वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड के 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई थी। इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये तो अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई थी। ये नया रेट तीन जून 2024 को प्रभावी हुआ था।

    प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने से दाम

    उस वक्त गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा था कि कंपनी के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कॉस्ट बढ़ने की वजह से दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। GCMMF का कहना था कि यह बढ़ोतरी ओवरऑल MRP की 3-4 फीसदी ही है, जो की खाद्य महंगाई की दरों से काफी कम है। साथ ही, हमने फरवरी 2023 से अब तक कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कितनी मिलेगी पेंशन, क्या जीरो हो जाएगा महंगाई भत्ता?