Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amul Micro Atm: डेयरी किसानों के लिए शुरू हुआ Micro ATM, देश के इस राज्य के गांव से हुई शुरुआत

    amul atm news लगभग 4000 लोगों की आबादी वाला एक छोटा सा गांव आनंदपार प्रतिदिन लगभग 2000 लीटर दूध खरीदता। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) जिसे अमूल के नाम से जाना जाता है एक छोटा सा गांव आनंदपार प्रतिदिन लगभग 2000 लीटर दूध खरीदता है।

    By NiteshEdited By: Updated: Thu, 10 Jun 2021 12:54 PM (IST)
    Hero Image
    Amul launches micro ATM services for dairy farmers

    नई दिल्ली, आइएएनएस। गुजरात के राजकोट गांव में डेयरी किसानों के लिए अमूल माइक्रो एटीएम शुरू हुआ है। राज्य के राजकोट जिले का एक छोटा सा गांव आनंदपार बुधवार को डेयरी किसानों के लिए आधार आधारित अमूल माइक्रो एटीएम भुगतान केंद्र वाला देश का पहला गांव बन गया। लगभग 4000 लोगों की आबादी वाला एक छोटा सा गांव आनंदपार प्रतिदिन लगभग 2,000 लीटर दूध खरीदता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकोट जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के तहत गोपाल डेयरी से संबद्ध आनंदपार ग्राम डेयरी सहकारी समिति के सचिव द्वारा फिंगर स्कैनर वाली इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर (ईडीसी) मशीन से नकदी निकालने के बाद अपनी तरह की पहली सेवा शुरू की गई।

    गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ), जिसे अमूल के नाम से जाना जाता है, आने वाले दिनों में पूरे राज्य के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करेगा।

    इस नई सुविधा से दूरदराज के क्षेत्रों में ऐसे डेयरी किसान, जिनके पास एटीएम की उचित सुविधा नहीं है, वे माइक्रो एटीएम का उपयोग करके दूध संग्रह केंद्रों या ग्राम दुग्ध समितियों से पैसे निकाल सकेंगे।

    राजकोट डेयरी के अध्यक्ष गोरधनभी धमालिया ने कहा, अब कोई भी सदस्य मिल्क सोसाइटी आ सकता है और अमूल माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल सकता है। यह डेयरी किसानों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि उन्हें अब दूर के बैंकों में नहीं जाना होगा। महामारी की स्थिति के बीच लेनदेन भी सुरक्षित हैं।