सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तिमाही में Ambuja Cement का प्रॉफिट कई गुना बढ़ा, वहीं, रेवेन्यू में दर्ज हुई 4 फीसदी की बढ़त

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 03:31 PM (IST)

    Ambuja Cements Q2 Result आज अदाणी ग्रुप्स की एक और कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किया है। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा जारी नतीजों के अनुसार जुलाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    दूसरी तिमाही में Ambuja Cement का प्रॉफिट कई गुना बढ़ा

    पीटीआई, नई दिल्ली। आज बाजार बंद होने से पहले अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Ltd) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही उनका नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ गया है। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 987.24 करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के दूसरे तिमाही नतीजे

    अंबुजा सीमेंट्स अब अदाणी ग्रुप्स का हिस्सा है। कंपनी द्वारा जारी नियामक फाइलिंग के अनुसारकंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 51.30 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। नेट प्रॉफिट के साथ कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है। इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 4.10 फीसदी बढ़कर 7,423.95 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 7,131.39 करोड़ रुपये था।

    अंबुजा सीमेंट्स के अपने बयान में कहा कि लागत कंपनी ने अपेन बिजनेस और परिचालन पर ज्यादा ध्यान दिया। इसकी वजह से कंपनी का नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है। अंबुजा सीमेंट्स के तिमाही नतीजे में स्टेप-डाउन फर्म एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। इस नतीजे में लगभग 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    अंबुजा सीमेंट्स का कुल खर्च 8.52 फीसदी कम होकर 6,564.28 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7,175.81 करोड़ रुपये था। वहीं सितंबर को खत्म तिमाही में कंपनी का नेट रेवेन्यू 9.1 फीसदी बढ़कर 7,900 करोड़ रुपये हो गया। अंबुजा सीमेंट्स का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में चार गुना बढ़कर 643.84 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 138.91 करोड़ रुपये था।

    कंपनी का स्टैंडअलोन राजस्व 8 प्रतिशत बढ़कर 3,969.79 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 3,675.61 करोड़ रुपये था। आज अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई पर 19.80 अंक की गिरावट के साथ 404.65 रुपये पर बंद हुआ।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें