Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैल्यूएबल बिजनेस फैमिली लिस्ट में टॉप पर हैं Mukesh Ambani, अंबानी परिवार के पास 25.75 लाख करोड़ की संपत्ति

    Barclays-Hurun India Report बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया (Barclays Private Clients Hurun India) ने भारत की वैल्यएबल बिजनेस फैमिली की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अंबानी परिवार टॉप पर है। हुरुन इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार की कुल संपत्ति25 लाख करोड़ के पार है। इसके बाद बजाजा परिवार का नाम शामिल है। इस लिस्ट में अदाणी परिवार को शामिल नहीं किया गया है।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 09 Aug 2024 03:23 PM (IST)
    Hero Image
    अंबानी परिवार है देश की वैल्यूएबल बिजनेस फैमिली

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत की वैल्यूएबल फैमिली को लेकर बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया (Barclays Private Clients Hurun India) ने एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार देश का सबसे मूल्यवान बिजेस परिवार अंबानी परिवार है। अंबानी परिवार के पास 25.75 लाख करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबानी परिवार के बाद बजाज परिवार का नाम आता है। 7.13 लाख करोड़ रुपये के साथ बजाज परिवार दूसरे स्थान पर हैं। बिड़ला परिवार 5.39 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

    हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद

    पिछले साल की तुलना में तीन-चौथाई पारिवारिक व्यवसायों के मूल्य में वृद्धि देखी गई। भारत में दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता और वृद्धि को बनाए रखने में इन पारिवारिक व्यवसायों की महत्वपूर्म भूमिका है।

    यह भी पढ़ें: Michelle Poonawalla बनीं Anil Ambani की पड़ोसन, एक समय खरीदी थी ब्रिटेन की महारानी की कार, अब खरीदा करोड़ों का बंगला

    अदाणी परिवार नहीं है लिस्ट में

    हुरुन इंडिया की लिस्ट में अदाणी परिवार का नाम नहीं है। वैसे तो अदाणी परिवार का व्यावसायिक मूल्य 15.44 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। लेकिन, पहली पीढ़ी का व्यवसायी होने से इसे सूची में शामिल नहीं किया गया। अगर पहली पीढ़ी के परिवारों वाली सूची की बात करें तो अदाणी परिवार टॉप पर है। इस लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट का पूनावाला परिवार 2.37 लाख करोड़ रुपये के व्यवसाय के साथ दूसरे स्थान पर है।

    यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे नए निवेशक, NSE ने सिर्फ 5 महीने में जोड़े एक करोड़ इन्वेस्टर