Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon ने Festive Season से पहले लिया बड़ा फैसला, Sellers को होगा फायदा ही फायदा

    Amazon India ने कारोबारियों को लाभ देने के लिए सेलिंग चार्ज कम करने का फैसला लिया है। कंपनी ने यह फैसला आगामी फेस्टिवल सीजन से पहले लिया है। कंपनियों ने सेलिंग फीस में 12 फीसदी की कटौती किया है। कंपनी ने बताया कि इस फैसले से सबसे ज्यादा लाभ 500 रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद पेश करने वाले विक्रेताओं को होगा।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 24 Aug 2024 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    Festive Season से पहले Amazon India ने लिया अहम फैसला

    पीटीआई, नई दिल्ली। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने फेस्टिवल सीजन से पहले सेलिंग फीस में कटौती का फैसला लिया है। कंपनी ने मल्टीपल प्रोडक्ट कैटेगिरीज में सेलिंग फीस को 12 फीसदी कम कर दिया है। आगामी फेस्टिवल सीजन से पहले अमेजन इंडिया के इस फैसले का लाभ सेलर्स को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे कारोबारियों को होगा ज्यादा लाभ

    अमेजन इंडिया ने कहा कि सेलिंग फीस में कटौती का फैसला सेलर्स को होगा, क्योंकि विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में 3-12 प्रतिशत की गिरावट आएगी। इससे 500 रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद पेश करने वाले विक्रेताओं को फायदा होगा।

    अमेजन इंडिया छोटे और मध्यम व्यवसायों, उभरते उद्यमियों से लेकर स्थापित ब्रांडों तक सभी आकार के बिजनेस का समर्थन कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने सबी कैटेगिरी में निवेश किया है। सेलिंग फीस में कटौती के फैसले से सभी विक्रेताओं को लाभ होगा, खासकर छोटे व्यवसायों को इससे ज्यादा लाभ होगा।

    अमित नंदा, अमेज़न इंडिया में सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के निदेशक

    इसके आगे नंदा ने कहा कि किफायती उत्पाद बेचने वालें विक्रेताओं को इससे लाभ होगा। कंपनी के फैसले से कंपनी को पुन: निवेश करने का अवसर मिलेगा

    कंपनी ने कहा कि आगामी फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए शुल्क में कटौती की गई, लेकिन ये बदलाव अस्थायी उपाय नहीं हैं। शुल्क में कटौती से विक्रेताओं को दिवाली खरीदारी की भीड़ के साथ-साथ उत्सवों से परे समय में अपने संचालन को अनुकूलित करने का अवसर मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Subhadra Yojana: ओडिशा की महिलाओं को मिली सौगात, राज्य कैबिनेट ने सुभद्रा योजना को दिखाई हरी झंडी