Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर की सभी यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और OBC की ब्राचों ने PNB ब्रांचों के रूप में काम करना किया शुरू

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 09:09 PM (IST)

    बैंक ने कहा कि उसने सभी ब्रांचों/जोन/हेड ऑफिस में बैंक शक्ति को अपॉइंट किया है ताकि वह ग्राहकों की सही उत्पाद और सेवाओं के चयन में मदद कर सके।

    देशभर की सभी यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और OBC की ब्राचों ने PNB ब्रांचों के रूप में काम करना किया शुरू

    नई दिल्ली, पीटीआइ। सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को कहा है कि देशभर की सभी यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ब्राचों ने पीएनबी ब्रांचों के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय एक अप्रैल 2020 यानी बुधवार से प्रभावी हो गया है। इस विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक बिजनेस और ब्रांच नेटवर्क के हिसाब से अब देश का दूसरा बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ने एक रिलीज में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक इस विलय से वैश्विक प्रतिस्पर्धा वाला नई पीढ़ी के बैंक PNB 2.0 के रूप में उभरकर आएगा। बैंक ने कहा कि जमाकर्ताओं सहित सभी ग्राहकों के साथ पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के रूप में ही व्यवहार किया जाएगा।

    बैंक ने कहा कि पीएनबी 2.0 मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सहित सभी प्लेटफॉर्म्स और सभी ब्रांचों के जरिए इंटर ऑपरेटेबल सेवाओं की पेशकश करेगी। विलय हुए बैंकों की करीब 11,000 ब्रांचों, 13,000 से अधिक एटीएम्स, एक लाख कर्मचारियों और 18 लाख करोड़ से अधिक के सम्मिलित बिजनेस के साथ एक बड़ी पहुंच है।

    पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ एस एस मल्लिकार्जुन राव ने कहा, 'एक बड़ी भौगोलिक पहुंच से हमें अपने ग्राहकों को और अधिक कारगर और कुशल तरीके से सेवा प्रदान करने में मदद करेगी।'

    बैंक ने कहा कि उसने सभी ब्रांचों/जोन/हेड ऑफिस में 'बैंक शक्ति' को अपॉइंट किया है, ताकि वह ग्राहकों की सही उत्पाद और सेवाओं के चयन में मदद कर सके। उसने कहा कि इससे ग्राहकों का ट्रांजिशन भी आसान होगा। पीएनबी ने कहा कि जोखिमों को कम करने और बैंकिंग अनुभव को सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत जोखिम शासन तंत्र स्थापित किया गया है।