एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने स्टार्टअप Phool.co में किया निवेश, जानिए किस सेक्टर में बिजनेस करती है यह कंपनी
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आईआईटी कानपुर समर्थित D2C वेलनेस स्टार्टअप कंपनी Phool.co में इंवेस्ट किया है। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अंकित अग्रवाल द्वारा जुलाई 2017 में स्थापित Phool.co एक इनोवेटिव स्टार्टअप कंपनी है जिसका मुख्य ध्यान सर्कुलर इकोनॉमी पर है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने आईआईटी कानपुर समर्थित D2C वेलनेस स्टार्टअप कंपनी Phool.co में इंवेस्ट किया है। कंपनी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अंकित अग्रवाल द्वारा जुलाई 2017 में स्थापित Phool.co एक इनोवेटिव स्टार्टअप कंपनी है, जिसका मुख्य ध्यान सर्कुलर इकोनॉमी पर है। कंपनी इस्तेमाल किए जा चुके फूलों से चारकोल फ्री और सुगंधित अगरबत्ती एवं अन्य वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाती है। प्रौद्योगिकी में गहरे शोध के आधार पर स्टार्टअप ने 'Fleather' का विकास किया है। कंपनी ने फ्लावर साइक्लिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इसका विकास किया है।
Fleather कई तरह के काम में इस्तेमाल में लाए जाने वाले लेदर का व्यवहार्य विकल्प है। पेटा ने इसे वेगन वर्ल्ड का सबसे बढ़िया इनोवेशन करार दिया है।
Phool.co ने काफी तेजी से अपने ऑपरेशन्स का विस्तार किया है और पिछले दो साल से लगातार 130 फीसद का सालाना ग्रोथ हासिल किया है।
हालिया निवेश को लेकर आलिया भट्ट ने कहा, ''Phool की अगरबत्तियां काफी सुगंधित होने और शानदार पैकेजिंग की वजह से बिल्कुल अलहदा हैं। मैं रिसाइकिल किए गए फूलों से अगरबत्ती और बायो-लेदर बनाने के संस्थापक के दृष्टिकोण की प्रशंसा करती हूं जो हमारी नदियों को साफ रखने में योगदान देता है, लेदर का मानवीय विकल्प देता है और भारत के हार्टलैंड की महिलाओं को रोजगार प्रदान करता है। मुझे गर्व है कि ये उत्पाद भारत में बनाए गए हैं और दुनिया को प्रभावित कर रहे हैं और मैं उन निवेशकों में शामिल होकर रोमांचित हूं जो कंपनी का समर्थन कर रहे हैं।''
इससे पहले आलिया भट्ट ने इस साल Nykaa में भी इंवेस्ट किया था। Nykaa एक ओमनीचैनल लाइफस्टाइल रिटेलर है। उन्होंने कहा था कि वह तीन वजहों से इस कंपनी में इंवेस्ट कर रही हैं- इस कंपनी की भारतीय जड़ों की वजह से, वैश्विक मौजूदगी और इसकी स्थापना एक महिला ने की है, इस वजह से।
आईआईटी कानपुर ने Phool.co में तब निवेश किया था और इसे आगे बढ़ाया था, जब यह आइडिएशन स्टेज में थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।