Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्प्लिट और बोनस साथ-साथ, 3 जुलाई को फैसला लेगा बोर्ड; एल्गो ट्रेडिंग के कारोबार में है कंपनी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 05:32 PM (IST)

    एल्गोक्वांट फिनटेक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक 3 जुलाई 2025 (गुरुवार) को बुलाई गई है। शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने और शेयर स्प्लिट (विभाजन) पर फैसला लिया जाएगा। मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार होगा। इसका अनुपात बोर्ड बैठक में तय किया जाएगा।

    Hero Image
    शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर आई है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। दरअसल एल्गोक्वांट फिनटेक (Algoquant Fintech Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक 3 जुलाई 2025 (गुरुवार) को बुलाई गई है। इस मीटिंग में कंपनी के शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने और शेयर स्प्लिट (विभाजन) पर फैसला लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कंपनी का प्रस्ताव?

    कंपनी ने SEBI के रेग्युलेशन 29 के तहत जानकारी में बताया है कि बोर्ड इस बैठक में तीन प्रस्तावों पर विचार करेगा

    1. बोनस शेयर जारी करना- मौजूदा इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार किया जाएगा। इसका अनुपात बोर्ड बैठक में तय किया जाएगा।

    2. शेयर स्प्लिट- वर्तमान में कंपनी के इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू ₹2 है। इसे और छोटे हिस्सों में बांटने (sub-division) का निर्णय लिया जाएगा।

    3. कंपनी के मेमोरेंडम और अर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में जरूरी संशोधन भी प्रस्तावित हैं।

    ट्रेडिंग विंडो बंद

    SEBI के नियम के मुताबिक, कंपनी ने पहले ही ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है। यह 1 जुलाई 2025 से लागू है और जून तिमाही के नतीजों के 48 घंटे बाद तक जारी रहेगी।

    क्या करती है Algoquant Fintech?

    Algoquant Fintech Limited एक फिनटेक कंपनी है। यह मुख्य रूप से एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग (Algo Trading) सेवाएं देती है। यह आधुनिक तकनीक और गणितीय मॉडल के जरिए शेयर बाजार में ऑटोमेटेड ट्रेडिंग करती है। 

    निवेशकों के लिए क्या है मायने?

    अगर बोर्ड बोनस शेयर और स्प्लिट दोनों को मंजूरी देता है, तो इससे शेयर की लिक्विडिटी और निवेशकों की होल्डिंग दोनों बढ़ सकते हैं। ऐसे फैसले आमतौर पर शेयर प्राइस में हलचल लाते हैं और लंबे समय में शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। निवेशक अब 3 जुलाई की बैठक पर नजरें टिकाए बैठे हैं। देखना होगा कि बोर्ड क्या बड़ा ऐलान करता है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)