Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! AI बना बड़ी कंपनियों में जॉब का खतरा, Microsoft सहित ये कंपनी कर रही है छंटनी की तैयारी

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 01:03 PM (IST)

    देश में मौजूद बड़ी आईटी कंपनी अपने कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है। इसका कारण AI (Artificial Intelligence) में ज्यादा खर्चे को बताया जा रहा है। ये कंपनियों अभी एआई पर ज्यादा फोकस करना चाहती है। इसके साथ ही रेस में आगे बढ़ना चाहते हैं। Microsoft सहित ये बड़ी कंपनी AI के चलते अपने कर्मचारियों की छंटनी करना चाहती है।

    Hero Image
    AI बना बड़ी कंपनियों में जॉब का खतरा

     नई दिल्ली। AI अब धीरे-धीरे आईटी कंपनी के कर्मचारियों के लिए खतरा बन रहा है। Microsoft जैसी दिग्गज कंपनी मई में ही 6000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। अब मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट फिर से छंटनी की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक कंपनी का कहना है कि वे एआई में अपना निवेश और बढ़ाना चाहते हैं। इसका उद्देश्य नेतृत्व को बढ़ावा देना है।

    अमेज़न के सीईओ एंडी जेसी ने मंगलवार को कहा कि generative AI की वजह से आने वाले कुछ सालों में हमारा वर्कफोर्स कम हो सकता है।

    Microsoft करेगा AI में इतना निवेश?

    वित्त वर्ष 2025-26 में Microsoft का पूंजीगत व्यय 80 बिलियन डॉलर का है। इसका ज्यादातर हिस्सा एआई सर्विस और डेटा सेंट्रस पर खर्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट आने वाले महीने में फिर से छंटनी कर सकता है।

    ये छंटनी मुख्य रूप से Sales team को प्रभावित कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। ना ही कंपनी ने कुछ इस बारे में कहा है।

    Intel भी करेगा 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी

    Intel कंपनी जुलाई महीने में 15 से 20 फीसदी तक अपने वर्कफोर्स में छंटनी कर सकता है। इस छंटनी का असर 10 हजार कर्मचारियों पर पड़ेगा। इंटेल ये छंटनी पिछली बार की तरह रिटायरमेंट पहले देकर नहीं करेगा। ये छंटनी कर्मचारियों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी।

    यह भी पढ़ें:- ITR Filing कैसे करें, किन-किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत? देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस