सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय तृतीया पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी धूम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    गुड़गांव [जासं केंद्र]। अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने चांदी की खरीद को तो शुभ माना ही जाता है साथ ही साथ ही लोक धनतेरस की तरह ही इस अवसर पर भी नई चीजें जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम तथा बाइक, कार आदि भी खरीदते हैं। ऐसे में बाजारों में तैयारियां जोरों पर हैं। बाजार में सभी प्रकार की दुकानें सज गई हैं व उनपर बिक्री के लिए अक्षय तृती

    Hero Image

    गुड़गांव [जासं केंद्र]। अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने चांदी की खरीद को तो शुभ माना ही जाता है साथ ही साथ ही लोक धनतेरस की तरह ही इस अवसर पर भी नई चीजें जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम तथा बाइक, कार आदि भी खरीदते हैं। ऐसे में बाजारों में तैयारियां जोरों पर हैं। बाजार में सभी प्रकार की दुकानें सज गई हैं व उनपर बिक्री के लिए अक्षय तृतीया के अवसर पर बुकिंग तेज हो गई है। लोग विभिन्न स्टोर्स व दुकानों पर चीजों के दाम पूछ कर बुकिंग करवा रहे है। कई स्टोर इस अवसर के लिए विशेष छूट भी दे रहे हैं तथा ग्राहकों के लिए विभिन्न ऑफर भी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के सेल्समैन के मुताबिक पहले ऐसा नहीं होता था लेकिन इस बार अक्षय तृतीया के अवसर पर भी लोग विभिन्न चीजें जैसे नया म्यूजिक सिस्टम, एसी तथा फ्रिज आदि खरीदना चाह रहे हैं। ग्राहकों की इस मांग को देखते हुए कंपनियां व दुकानें भी उन्हें ऑफर तथा डिस्काउंट दे रही हैं। एक दुकान संचालक नीरज के मुताबिक पिछले कुछ सालों से ग्राहक अक्षय तृतीया पर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा मशीनी आइटम लेने लगे हैं ऐसे में उन्होंने कई चीजों के साथ छोटे छोटे गिफ्ट तथा ऑफर दिए हुए हैं। दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षय तृतीया पर बाजार में कितनी चहल पहल रहने वाली है। दुकानों पर ऑफर व डिस्काउंट ग्राहकों की अच्छी संख्या को आकर्षित कर रहे हैं।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें