Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone Idea New CEO: अक्षय मुंद्रा होंगे वोडाफोन आइडिया के नए सीईओ, 18 अगस्त को पद छोड़ेंगे रविंदर टक्कर

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 09:07 AM (IST)

    Vodafone Idea New CEO खराब आर्थिक हालत से गुजर रही वोडाफोन आइडिया के अलगे सीईओ के रूप में अक्षय मूंद्रा के सामने बहुत सी चुनौतियां होंगी। उनकी पहली प्राथमिकता कंपनी को कर्ज से निकालने और नए निवेश को आकर्षित करने की होगी।

    Hero Image
    Akshaya Moondra to become next CEO of Vodafone Idea

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के प्रबंध निदेशक और सीईओ रविंदर टक्कर (Ravinder Takkar) जल्द ही अपना पद छोड़ देंगे। हालांकि वह एक गैर-कार्यकारी डायरेक्टर के रूप में कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे। कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में बीएसई को बताया है कि उनकी जगह वोडाफोन आइडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अक्षय मुंद्रा (Akshaya Moondra) नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Vodafone Idea New CEO) होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब माली हालात से गुजर रहे दूरसंचार ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया के सीईओ रविंदर टक्कर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वह पिछले तीन साल से कंपनी के सीईओ हैं। टेलीकॉम कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को मुंद्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मुंद्रा की जगह अगला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) कौन होगा।

    कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे रविंदर टक्कर

    रविंदर टक्कर एमडी और सीईओ के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद बोर्ड में गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में बने रहेंगे। कंपनी ने कहा कि टक्कर एक अनुभवी ग्लोबल एग्जिक्यूटिव हैं और वह कंपनी के साथ करीब तीन दशकों से जुड़े हैं। वह वोडाफोन ग्रुप के साथ काम करना जारी रखेंगे। कंपनी के शीर्ष नेतृत्व में इस बदलाव को बहुत अहम माना जा रहा है। टक्कर ने पहले संकेत दिया था कि कंपनी निवेशकों से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है।

    बता दें कि कुछ समय पहले ही सरकार ने फैसला किया था कि वह कर्ज में डूबे टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी और यह पूरी प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। कंपनी की बैलेंस शीट सुधरने के बाद सरकार वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी को कम कर देगी।

    comedy show banner
    comedy show banner