Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Payment Bank Result: FY24 में 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये पहुंचा मुनाफा

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 22 May 2024 08:19 PM (IST)

    वित्त वर्ष 2024 में Airtel का मुनाफा सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व 42 प्रतिशत बढ़कर 1836 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत की क्रमिक वृद्धि के साथ 539 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके मासिक लेनदेन उपयोगकर्ता (एमटीयू) बढ़कर 80.4 मिलियन हो गए और इसका सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) 2550 अरब रुपये तक पहुंच गया।

    Hero Image
    Airtel Payment Bank Result: FY24 में 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये पहुंचा मुनाफा

    पीटीआई, नई दिल्ली। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024 में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 34.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के एक बयान के अनुसार, वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व 42 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ अनुब्रत बिस्वास ने कहा कि जैसा कि हम अपनी डिजिटल पेशकशों की निरंतर मांग देख रहे हैं और ग्राहक अधिग्रहण में तेजी ला रहे हैं, हम हर भारतीय को सुरक्षित, सरल और फायदेमंद डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के साथ सशक्त बनाने के अपने मिशन में दृढ़ हैं।

    मजबूत रही तिमाही

    भुगतान बैंक ने इसे सबसे मजबूत तिमाही बताते हुए कहा कि उसने मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत की क्रमिक वृद्धि के साथ 539 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

    यह भी पढ़ें - Gold Silver Price: गिर गए सोने के दाम, चांदी ने फिर लगाई छलांग; गोल्ड 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम

    टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल की सहायक कंपनी बैंक ने कहा कि उसने Q4FY24 में बचत खाता अधिग्रहण में महत्वपूर्ण गति देखी है और अब मासिक रूप से दस लाख से अधिक नए ग्राहक जुड़ रहे हैं।

    इसके मासिक लेनदेन उपयोगकर्ता (एमटीयू) बढ़कर 80.4 मिलियन हो गए, और इसका सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) 2,550 अरब रुपये तक पहुंच गया।

    बयान में कहा गया है कि पिछले चार वर्षों में, बैंक ने तेजी से विकास का अनुभव किया है, राजस्व में उल्लेखनीय 40 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) हासिल की है। आज, मार्च 2024 के लिए बैंक का वार्षिक राजस्व बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक परिवर्तन बिंदु है।  भुगतान बैंक के कर्मचारियों की संख्या लगभग 1,400 थी।

    यह भी पढ़ें -इंडियन बैंक के 12 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना को बोर्ड से मिली मंजूरी