सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब चेहरे से कस्टमर्स की पहचान करेगा Airtel Payments Bank, 5 लाख बैंकिंग पॉइंट्स पर शुरू हुई सुविधा

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 02 May 2023 07:10 PM (IST)

    Airtel Payments Bank ने 5 लाख से अधिक बैंकिंग पॉइंट्स पर फेस आधार- आधारित पेमेंट के लिए फेस ऑथेंटिकेशन को शुरू किया है। यह सुविधा कुछ चरणों में रोलआउट ...और पढ़ें

    Hero Image
    face authentication started for 5 lakh banking points for Airtel payments bank

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग के तहत अपने 500,000 बैंकिंग पॉइंट्स पर AePS ( Aadhaar enabled Payment System) के लिए फेस ऑथेंटिकेशन शुरू किया है। भारती एयरटेल ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश में AePS के लिए फेस ऑथेंटिकेशन लाने वाले पहले चार बैंकों में शामिल हो गया है। बता दें कि कंपनी का ये रोल आउट कुछ चरणों में किया जा रहा है। इसका पहले चरण से शुरू हो रहा है, जिसमें गैर-वित्तीय लेनदेन जैसे बैलेंस इंक्वारी और मिनी-स्टेटमेंट शामिल हैं।

    जरूरी विकल्पों में से एक है फेस ऑथेंटिकेशन

    एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि देश में वित्तीय और डिजिटल समावेशन को चलाने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन हमारे सुरक्षित और सरल बैंकिंग समाधानों के मौजूदा विकल्पों में एक है।

    कैसे करेगी काम

    एनपीसीआई द्वारा पेश की गई AePS सुविधा ग्राहकों को अपने आधार नंबर या वर्चुअल आईडी का उपयोग करके अपने आधार से जुड़े बैंक खाते को एक्सेस करने के लिए किसी भी बैंकिंग पॉइंट पर वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देती है।

    बता दें कि अब तक UIDAI रिकॉर्ड में ग्राहक के आधार नंबर और फिंगरप्रिंट या आईरिस मैच का उपयोग करके लेनदेन को प्रमाणित किया जा रहा था। इस नई सुविधा के साथ ग्राहक आधार संख्या के साथ फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके लेनदेन को मान्य कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन आरडी एप्लिकेशन का उपयोग करके प्रमाणीकरण को संसाधित किया जाता है।

    कस्टमर्स को होगा फायदा

    NPCI के सीओओ प्रवीना राय ने कहा कि हम आधार-आधारित प्रमाणीकरण के लिए एक अतिरिक्त मोड के रूप में फेस ऑथेंटिकेशन शुरू करने के लिए UIDAI की सराहना करते हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा AePS लेनदेन के लिए इस सुविधा को लागू करते हुए देखना खुशी की बात है, जो देश भर में आधार-आधारित लेनदेन की पहुंच को बढ़ाएगी।

    आने वाले हफ्तों में बैंक इस सुविधा को वित्तीय लेनदेन के लिए उपलब्ध कराएगा। एयरटेल ने कहा कि NPCI के मार्गदर्शन के अनुसार, एयरटेल पेमेंट्स बैंक अन्य बैंक ग्राहकों और एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहकों के लिए अन्य बैंकिंग आउटलेट्स पर कार्यक्षमता को सक्षम करेगा।

    ऐसे उठाएं लाभ

    इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपना विवरण एयरटेल पेमेंट्स बैंक आउटलेट के बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (BC) या बैंक प्रतिनिधि के साथ साझा करना होगा, जो इसे बिजनेस ऐप में डालेंगे। इसके बाद ग्राहक को पुष्टि करनी होती है कि वे किस प्रकार के प्रमाणीकरण के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, जिसमें फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन शामिल है।

    फेस ऑथेंटिकेशन आरडी ऐप ग्राहक की लाइव इमेज को कैप्चर करता है और ग्राहक का चेहरा सफलतापूर्वक कैप्चर किया जाता है, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट उनके एमपिन में जाता है और लेनदेन पूरा करता है। यह सुविधा एयरटेल पेमेंट्स बैंक के उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो केवल फेस ऑथेंटिकेशन के लिए सक्षम हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें