एयर एशिया इंडिया के किराये होंगे सबसे कम
भारतीय विमानन उद्योग में हवाई किराये को लेकर एयर एशिया इंडिया इतिहास दोहराने की तैयारी कर रही है। मलेशिया बजट एयरलाइन एयर एशिया और भारतीय कंपनियों टाटा संस व टेलिस्ट्रा ट्रेडप्लेस के इस संयुक्त उपक्रम का दावा है घरेलू बाजार में वह आश्चर्यजनक रूप से सबसे कम किराये की पेशकश करेगी। इससे आम लोग भी हवाई सफर का लुत्फ उठा

दावोस। भारतीय विमानन उद्योग में हवाई किराये को लेकर एयर एशिया इंडिया इतिहास दोहराने की तैयारी कर रही है। मलेशिया बजट एयरलाइन एयर एशिया और भारतीय कंपनियों टाटा संस व टेलिस्ट्रा ट्रेडप्लेस के इस संयुक्त उपक्रम का दावा है घरेलू बाजार में वह आश्चर्यजनक रूप से सबसे कम किराये की पेशकश करेगी। इससे आम लोग भी हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। एयर एशिया के मुखिया टोनी फर्नाडिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मार्च-अप्रैल तक कंपनी उड़ानें शुरू कर सकती है।
घरेलू विमानन बाजार में सबसे पहले कैप्टन गोपीनाथ की एयरलाइन एयर डेक्कन ने सस्ते किराये की पेशकश कर आम लोगों को हवाई यात्रा सुलभ कराने की शुरुआत की थी। उसके बाद कई बजट एयरलाइनों का आगाज हुआ। मगर वर्ष 2008 की ग्लोबल मंदी के बाद की चुनौतियों की वजह से बजट एयरलाइनें सिर्फ नाम की रह गई हैं क्योंकि इनके किराये साल के ज्यादातर समय फुल सर्विस एयरलाइनों के लगभग बराबर ही रहती हैं। अगर एयर एशिया इंडिया अपने दावे पर खरी उतरती है तो भारतीय आकाश में किरायों की नई जंग देखने को मिलेगी। इसका फायदा अंतत: यात्रियों को ही होगा।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में भाग लेने आए फर्नाडिस ने कहा कि एयर एशिया इंडिया परिचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब सिर्फ सरकार की मंजूरी का इंतजार है, जिसके जल्दी मिलने की उम्मीद है। एयर एशिया को मलेशिया और कुछ अन्य एशियाई बाजारों में सस्ते किराये के जरिये विमानन बाजार में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। यह एशिया की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन है।
सिर्फ तीस दिन पहले बुकिंग और आधे दामों पर हवाई यात्रा
भारत की विमानन ग्रेडिंग घटाने पर अड़ा एफएए
टोनी ने कहा, 'भारत के लिए उनकी रणनीति यह होगी कि हरसंभव सबसे कम कीमत पर टिकट बेचा जाए। हमें सबसे सस्ती सेवा देनी होगी और बाजार को प्रोत्साहित करना होगा। हमें विमानन सेवा आम आदमी के लिए सुलभ बनानी होगी। मेरा भारत सरकार और राज्य सरकारों को संदेश है कि हवाई यात्रा सिर्फ अमीरों के लिए न हो।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।