Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AirAsia India के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, फ्लाइट के दौरान अब मिलेंगी ये सुविधाएं

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 07:22 PM (IST)

    AirAsia India ने अपने यात्रियों के लिए बहुत-सी नई सुविधाएं शुरू की हैं। इनके जरिए यात्री मनोरंजन के साथ शॉपिंग और इंटरनेट का आनंद एक साथ आनंद उठा सकेंगे। कंपनी इसके लिए एयरफ्लिक्स सर्विस शुरू कर रही है।

    Hero Image
    AirAsia India flyers can now enjoy high resolution digital content

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। AirAsia India के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। यात्री अब एयर एशिया की फ्लाइट में फिल्म, वेब सीरीज और समाचार सहित कई तरह की डिजिटल सामग्री का आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने अपनी फ्लाइट्स में इन-फ्लाइट एक्सपीरियंस हब 'एयरफ्लिक्स' की सेवा शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरएशिया ने कहा है कि भारतीय उपभोक्ता इस ऑफर के तहत 6,000 घंटे से अधिक हाई रेजॉलूशन कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। इसके तहत ग्राहकों को 1,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों, लघु फिल्मों और 1,500 से अधिक वेब सीरीज एपिसोड उपलब्ध कराया जाएगा। यह सारा काम क्लाउड फ्रैगमेंट तकनीक द्वारा विकसित 'AirFlix' ऐप द्वारा संचालित होगा, जो इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के बिना भी तमाम मनोरंजक कार्यक्रमों का डिजिटल एक्सेस प्रदान करता है।

    क्या मिलेंगी सुविधाएं

    'AirFlix' 1Gbps तक की स्पीड और 8TB की स्टोरेज क्षमता के साथ गेम, टेक कंटेंट, न्यूज आर्टिकल्स, म्यूजिक, ई-कॉमर्स आदि की सुविधाएं प्रदान करेगा। 'एयरफ्लिक्स' के साथ उड़ान के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव होने की उम्मीद है। यह वैश्विक स्तर पर अपनी तरह की पहली पहल है, जहां शुगरबॉक्स की पेटेंटेड क्लाउड फ्रैगमेंट तकनीक का उपयोग करते हुए विमान में यात्रियों के लिए नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं।

    नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही एयरएशिया

    लॉन्च के बारे में बात करते हुए एयरएशिया इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी बुटालिया ने कहा कि 'हम उड़ान भरने वालों के लिए 'एयरफ्लिक्स' की शुरुआत करने को लेकर उत्साहित हैं। इसके अलावा हम अपने प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म के लिए शुगरबॉक्स के साथ साझेदारी कर उत्साहित हैं।' अब ग्राहक फ्लाइट में सफर के दैरान इन-फ्लाइट डाइनिंग, मनोरंजन और शॉपिंग से परे कई नवीन सुविधाओं का आनद उठा सकेंगे।

    ये भी पढ़ें-

    AirAsia ने Tata Air India को बेची अपनी शेष हिस्सेदारी, आसियान देशों पर ध्यान केंद्रित करने की तैयारी

    हीट-डिटेक्टिंग कैमरे से चोरी हो सकता है पासवर्ड, जानिए क्या हैं बचने के तरीके

     

    comedy show banner
    comedy show banner