Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India ने शुरू किया Namaste World Sale, 1799 रुपये से शुरू होगी डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 01:29 PM (IST)

    Air India Namaste World Sale एयर इंडिया (Air India) ने Namaste World Sale शुरू किया है। इस सेल में 1799 रुपये से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की टिकट शुरू होगी। इस सेल का लाभ 2 फरवरी यानी कि आज से 5 फरवरी तक ही मिलेगी। इस सेल का लाभ जल्दी आओ जल्दी पाओ के आधार पर दिया जा रहा है।

    Hero Image
    Air India ने शुरू किया Namaste World Sale

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Air India Sale: टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर शुरू किया है। इस सेल का नाम Namaste World Sale है। इस ऑफर में 1,799 रुपये से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की टिकट शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह सेल केवल 4 दिन के लिए खुली है। इस सेल का लाभ 2 फरवरी यानी कि आज से 5 फरवरी तक ही मिलेगी।

    इस सेल का लाभ उठा कर ग्राहक 2 फरवरी से 30 सितंबर 2024 तक के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस फ्लाइट में डॉमेस्टिक फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास की टिकट 1,799 रुपये से शुरू होती है। वहीं, बिजनेस क्लास का किराया 10,899 रुपये है।

    इसी तरह अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास का किराया 10,899 रुपये है। इस सेल में इकोनॉमी का किराया 3,899 रुपये से शुरू होता है। कुछ डेस्टिनेशन पर इकोनॉमी क्लास का किराया 9,600 रुपये भी है।

    कैसे उठाएं सेल का लाभ

    अगर इस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द बुकिंग करनी होगी। इस सेल का लाभ जल्दी आओ, जल्दी पाओ के आधार पर दिया जा रहा है।

    अगर आप भी सेल का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप एयर इंडिया के वेबसाइट और ऐप से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। वेबसाइट और ऐप से फ्लाइट टिकट बुक करने पर कस्टमर सर्विस चार्ज पर भी सेविंग कर सकते हैं।

    सेल में कौन-से इंटरनेशनल डेस्टिनेशन शामिल है

    एयर इंडिया एयरलाइन के अनुसार अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, खाड़ी और मध्य पूर्व, एशिया प्रशांत और दक्षिण एशिया के लिए इस सेल के तहत टिकट बुक किया जा सकता है। एयरलाइन ने एग्जीक्यूटिव और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए भी स्पेशल किराया पेश किया है।